झबरेड़ा पुलिस ने गोवंश की क्रूरता से तस्करी करने वाले आरोपी को दबोचा, वाहन सीज

(ब्योरो- दिलशाद खान) (रिपोर्ट- KNEWS18)
झबरेड़ा, हरिद्वार — थाना झबरेड़ा पुलिस ने गोवंशीय पशु (बैल) को क्रूरता पूर्वक छोटे हाथी वाहन से ले जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।दिनांक 31 जुलाई 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति छोटे हाथी वाहन (UK 08 CA 3402) में क्रूरता के साथ गोवंश को परिवहन कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना झबरेड़ा पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए वाहन को रोककर जांच की। जांच में पाया गया कि बैल को बेहद अमानवीय तरीके से ले जाया जा रहा था, जिसके शरीर पर चोट के निशान भी थे।पुलिस ने मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर पशु का मेडिकल परीक्षण करवाया। वाहन चालक पंकज पुत्र जय सिंह, निवासी निरंकारी भवन के पास, कस्बा झबरेड़ा को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है। साथ ही वाहन को सीज कर दिया गया है तथा गोवंशीय पशु को गोशाला भिजवा दिया गया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में एक अन्य वांछित अभियुक्त सैय्याद उर्फ बादशाह पुत्र नामालूम, निवासी वार्ड नंबर 2, कस्बा एवं थाना झबरेड़ा, फरार है जिसकी तलाश जारी है।
बरामदगी में शामिल:
छोटा हाथी वाहन नं: UK08CA3402 ,एक गोवंशीय पशु
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम:
1. उपनिरीक्षक जय सिंह राणा ,2. कांस्टेबल मुकेश तोमर ,3. कांस्टेबल सुरेंद्र चौहान