September 13, 2025

हरिद्वार में स्वच्छता महा अभियान की जन अपील: 26 जुलाई को गंगा घाटों की सफाई में जुटेंगे नागरिक

(ब्योरो- दिलशाद खान) (रिपोर्ट/ KNEWS18)

(हरिद्वार | 25 जुलाई 2025)

श्रावण मास के पावन अवसर पर हरिद्वार एक बार फिर श्रद्धा, भक्ति और अध्यात्म की पराकाष्ठा का साक्षी बना। 11 जुलाई से 23 जुलाई तक हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली सहित अनेक राज्यों से आए 4 से 5 करोड़ कांवड़ यात्रियों ने यहां पवित्र गंगा स्नान कर शिवधामों की ओर प्रस्थान किया। यह हरिद्वार की आध्यात्मिक महत्ता और जनआस्था की भव्य तस्वीर रही।किन्तु इतनी भारी भीड़ के बाद गंगा घाटों पर गंदगी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसे ध्यान में रखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम एवं हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में “स्वच्छता महा अभियान” का आयोजन किया जा रहा है।

📣 अभियान का आयोजन: 26 जुलाई, शनिवार | समय: प्रातः 7:30 बजे से

जिलाधिकारी हरिद्वार और उपाध्यक्ष, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने संयुक्त रूप से हरिद्वार के सभी नागरिकों, संस्थाओं और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस स्वच्छता यज्ञ में बढ़-चढ़कर भाग लें। किससे की गई है विशेष अपील:

1- हरिद्वार के सम्मानित नागरिकगण 2 – पूज्य संत-महात्मा 3- व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यगण 4-वे सभी संस्थाएं जिन्होंने घाटों को गोद लिया है 5- दुकानदारगण, समाजसेवी संगठन एवं युवावर्ग

इन सभी से अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने नजदीकी घाटों पर सुबह 7:30 बजे सपरिवार, साथियों और सहयोगियों के साथ उपस्थित हों और गंगा की स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान दें। “मां गंगा हमारी आस्था और हरिद्वार हमारी पहचान है”अधिकारियों ने कहा कि हर नागरिक का छोटा-सा प्रयास, हर झाड़ू की हरकत, गंगा मां के चरणों में सच्ची सेवा और उत्तराखंड की संस्कृति के प्रति आदर का प्रतीक बनेगा।

 आयोजन विवरण: दिनांक: शनिवार, 26 जुलाई 2025 ,समय: प्रातः 7:30 बजे से स्थान: हरिद्वार के सभी गंगा घाट एवं सार्वजनिक स्थल

अंत में अपील की गई कि हम सब मिलकर यह संकल्प लें —
“हरिद्वार को स्वच्छ रखें — अपने धर्म, संस्कृति और भावी पीढ़ियों के लिए।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!