September 13, 2025

डीएम और एसएसपी सहित कई अधिकारी सम्मानित, श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने जताया आभार

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

हरिद्वार, 25 जुलाई 2025 –
श्री मनसा देवी चरण पादुका मंदिर परिसर, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में शुक्रवार को एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया।श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज की ओर से आयोजित इस समारोह में, कांवड़ मेला 2025 को शांतिपूर्ण और अनुशासित रूप से संपन्न कराने में योगदान देने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंट किए गए।समारोह में मुख्य अतिथि डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि इस वर्ष का कांवड़ मेला पूरी तरह से अनुशासित और शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, “यह सफलता प्रशासन, पुलिस, नगर निगम व अन्य विभागों की सामूहिक टीम वर्क और समर्पण की भावना का परिणाम है।” उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए श्रीमहंत रविंद्र पुरी का आभार प्रकट किया।वहीं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीमहंत रविंद्र पुरी का कुंभ, चारधाम यात्रा और कांवड़ यात्रा में बड़ा योगदान रहता है। उन्होंने बताया कि इस बार की कांवड़ यात्रा के दौरान आधुनिक तकनीक के माध्यम से हर पहलू पर निगरानी रखी गई। भारी भीड़ के बावजूद कोई बड़ी घटना न होना, पुलिस बल की टीम भावना और सतर्कता का नतीजा है।विशिष्ट अतिथि मेयर किरण जैसल ने भी श्रीमहंत रविंद्र पुरी का आभार जताते हुए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की सराहना की।अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि यह मेला पूरी तरह सकुशल और व्यवस्थित रहा। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि “सीएम के नेतृत्व में यह सब संभव हो पाया।” श्रीमहंत ने कहा कि प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे लेकिन कोई बड़ी अव्यवस्था या घटना नहीं घटी।कार्यक्रम का संचालन एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने किया।समारोह में उपस्थित प्रमुख संत एवं पदाधिकारी: खाड़ा सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी,हामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरिश्री,महंत राजगिरि,ट्रस्टी अनिल शर्मा।

ईन अधिकारियों को किया गया सम्मानित:

एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह,चिव मनीष सिंह,मएनए नंदन कुमार,डीएम दीपेन्द्र सिंह नेगी,डीएम एफआर चौहानसि,टी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहानसे,नानायक सुरजीत सिंह पंवार,एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा,एसपी सिटी पंकज गैरोला,एसडीएम जितेंद्र सिंह ,एसपी जीआरपी तृप्ति भट्,सीएमओ आरके सिंह,कोतवाली प्रभारी रितेश शाह,अमरजीत सिंह आदि।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!