कांवड़ मेला-2025 के समापन के बाद चला सफाई अभियान, हरिद्वार में जुटे (HRDA) के अधिकारी और कर्मचारी

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
हरिद्वार, 24 जुलाई 2025:
कांवड़ मेला-2025 के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के बाद हरिद्वार नगर में फैली गंदगी को दूर करने हेतु एक व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान विशेष रूप से कांवड़ पटरी मार्ग के शंकराचार्य चौक से लेकर गुरुकुल महाविद्यालय तक संचालित किया गया।इस सफाई अभियान का नेतृत्व हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, आईएएस द्वारा किया गया। प्रातः 7:00 बजे से शुरू हुए इस अभियान में प्राधिकरण के सचिव सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी श्रमदान के माध्यम से सफाई कार्य में जुटे रहे।अभियान के अंतर्गत ओम पुल और रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में भी सफाई और कूड़ा निस्तारण का कार्य प्रभावी रूप से किया गया। नगर निगम, हरिद्वार ने इस अभियान में अपने श्रमिकों एवं वाहनों के माध्यम से भरपूर सहयोग प्रदान किया।इस संयुक्त प्रयास से न केवल नगर की स्वच्छता सुनिश्चित की गई, बल्कि अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण भी प्रस्तुत किया।