September 13, 2025

कार्य में लापरवाही नहीं चलेगी: डीएम ने दिए बायोमैट्रिक उपस्थिति और ई-ऑफिस को सख्ती से लागू करने के आदेश

ब्योरो(दिलशाद खान) (रिपोर्ट/KNEWS18)

हरिद्वार/भगवानपुर, 24 जुलाई 2025
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गुड गवर्नेंस की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए तहसील भगवानपुर एवं विकास खंड भगवानपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालयों में पारदर्शिता एवं अधिकारियों-कर्मचारियों की समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य -जिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय भगवानपुर पहुंचकर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि सभी की बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज की जाए, और उसकी प्रिंट कॉपी नियमित रूप से निकाली जाए।बार-बार देरी से आने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने तीन वर्ष से अधिक समय से लंबित वादों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश तहसीलदार और उप जिलाधिकारी को दिए। उन्होंने तहसील न्यायालय के समस्त पटल निरीक्षण कर कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता पर जोर दिया।विकास खंड कार्यालय निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने लेखाकार से ई-ऑफिस संचालन की जानकारी ली। लेखाकार द्वारा अनभिज्ञता जाहिर करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए गए।
उन्होंने सभी पत्रावलियों को ई-ऑफिस के माध्यम से ही प्रेषित करने के निर्देश दिए, केवल विशेष परिस्थितियों में ही ऑफलाइन कार्य को मान्य किया जाएगा।खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए तथा भुगतान समय पर किया जाए। उन्होंने समस्त पटल सहायकों को अपने दायित्वों के निर्वहन में तत्पर रहने को कहा।जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं तहसीलदार भगवानपुर को संयुक्त निरीक्षण कर अतिक्रमण चिन्हित करने और तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही कांवड़ यात्रा के मद्देनजर विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों की सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले व्यापारियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए।उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील एवं विकास खंड कार्यालय में आने वाले आमजन की समस्याओं का तत्परता एवं समयबद्धता से समाधान किया जाए, ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी, खंड विकास अधिकारी आलोक गार्गेय, तहसीलदार दयाराम, ईओ नगर पालिका भगवानपुर सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!