आस्था का सैलाब:कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसएसपी ने हरकी पैड़ी पर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा

ब्योरो (दिलशाद खान) (रिपोर्ट/KNEWS18)
हरिद्वार में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है और शिवभक्तों का आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित, सुगम एवं सुरक्षित ढंग से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल स्वयं यात्रा की निगरानी में जुटे हैं। दोनों अधिकारी सीसीआर कंट्रोल रूम से ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से पूरे कांवड़ मेला क्षेत्र और यात्रा मार्गों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सख्त निर्देश – जहां-जहां यातायात बाधित हो रहा है, वहां संबंधित क्षेत्र के जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं सुरक्षा बलों को तत्काल प्रभाव से निर्देश दिए जा रहे हैं कि यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाया जाए। संचार माध्यमों के जरिए अधिकारीगण लगातार एक-दूसरे से संपर्क बनाए हुए हैं, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
हरकी पैड़ी पर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा – जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को हरकी पैड़ी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से बातचीत कर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। इसके साथ ही दोनों अधिकारियों ने दिव्य गंगा आरती के भी दर्शन किए और श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए किए गए इंतजामों का अवलोकन किया। प्रशासन की सतर्कता और प्रबंधन के चलते कांवड़ यात्रा शांतिपूर्वक और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो रही है। श्रद्धालुओं में भी भारी उत्साह और आस्था का वातावरण बना हुआ है।