September 13, 2025

हरिद्वार में FDA का बड़ा एक्शन: नियम तोड़ने वाली फार्मा कंपनियों पर कसा शिकंजा, US & VG हेल्थकेयर में मिला बड़ा फर्जीवाड़ा

(ब्योरो/ दिलशाद खान)(रिपोर्ट/KNEWS 18)

हरिद्वार की फार्मा इंडस्ट्री पर FDA की जीरो टोलरेंस नीति का असर साफ दिखने लगा है। एक के बाद एक फार्मा कंपनियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। अपर आयुक्त ताजबर सिंह के निर्देश पर जिन कंपनियों को स्टॉप प्रोडक्शन का आदेश दिया गया है, उन पर अब पैनी नजर रखी जा रही है ताकि चोरी-छिपे दवाओं का निर्माण न हो सके। अगर कोई ऐसा करता पकड़ा गया, तो सीधे लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी

इस सख्त अभियान की कमान संभाली है सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने जो अपनी टीम के साथ लगातार निरीक्षण अभियान में जुटी हुई हैं।  सुरक्षा फार्मा पर गिरी पहली गाज – सबसे पहले कार्रवाई सुरक्षा फार्मा पर हुई, जिसे CDSO और राज्य औषधि विभाग ने स्टॉप प्रोडक्शन का आदेश जारी कर चेतावनी दी। जांच में निर्माण कार्य के बीच कई खामियां मिलीं, जिन्हें अब दुरुस्त किया जा रहा है। THRIPT फार्मा में भी पाई गईं खामियां- इसके बाद टीम ने THRIPT फार्मा का भी औचक निरीक्षण किया। यहां कुछ मामूली खामियां सामने आईं, जिन्हें जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए। US & VG हेल्थकेयर में हुआ बड़ा खुलासा- सबसे चौंकाने वाली कार्रवाई US & VG हेल्थकेयर पर हुई । जब टीम शिव गंगा इंडस्ट्रियल स्टेट लकेशवरी रोड छापुर पहुंची तो कंपनी के बाहर कोई बोर्ड तक नहीं लगा था। शक के आधार पर सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने प्लांट का निरीक्षण करना चाहा, लेकिन गेट के अंदर से ताले लगे मिले। तत्काल पुलिस को बुलाया गया, ताले तोड़े गए और जैसे ही टीम अंदर पहुंची, पूरा मामला उजागर हो गया।

नियमो की खुली उड़ाई जा रही थी धज्जियां -जांच में सामने आया कि कंपनी के पास न तो कोई योग्य केमिस्ट था, न गुणवत्ता नियंत्रण की व्यवस्था। ISO और GMP सर्टिफिकेट होने के बावजूद नियमों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दवाओं का उत्पादन किया जा रहा था।

मौके पर ही रोकी गई दवा सप्लाई – टीम ने तुरंत सप्लाई पर रोक लगाते हुए स्टॉप प्रोडक्शन के आदेश जारी कर दिए। FDA ने सख्त लहजे में कहा है कि दवा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अगर कोई भी नियमों से खिलवाड़ करता है, तो उसका लाइसेंस सीधा रद्द कर दिया जाएगा।इस कार्यवाही में ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती और ड्रग इंस्पेक्टर मेघा मौजूद रही ।

अब अगली बारी किसकी? FDA का यह सख्त अभियान लगातार जारी है। फार्मा इंडस्ट्री में हड़कंप मच चुका है और सभी कंपनियां सतर्क हो गई हैं। अब देखना यह है कि अगली कार्रवाई किस कंपनी पर होती है?

(रिपोर्ट: Knews18 टीम, हरिद्वार)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!