शिवरात्रि पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने किया जलाभिषेक,भंडारे में बांटा प्रसाद

ब्योरो (दिलशाद खान)(रिपोर्ट/KNEWS18)
(हरिद्वार, शिवरात्रि विशेष)
आज शिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने परिवार के साथ सिविल लाइंस स्थित शिव मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।इस अवसर पर मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन भी किया गया, जहां विधायक बत्रा ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर सेवा भाव का परिचय दिया।सिविल लाइंस शिव मंदिर में शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
स्थानीय लोगों के साथ ही आसपास से आए श्रद्धालुओं ने भी जलाभिषेक कर भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर ‘बम-बम भोले’ के जयकारों से गूंज उठा।भक्तों ने भगवान शिव को बेलपत्र, भांग, धतूरा और अन्य पूजन सामग्री अर्पित कर विधिवत पूजा-अर्चना की। जगह-जगह भंडारे और सेवा शिविर लगाए गए, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि शिवरात्रि का पर्व भक्ति, श्रद्धा और सेवा का संदेश देता है। उन्होंने श्रद्धालुओं को शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए प्रार्थना की कि भगवान भोलेनाथ सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं और दिन भर शिवभक्ति का माहौल बना रहा।