September 13, 2025

रुड़की ईदगाह चौक पर पलटा बेकाबू ट्रक,भीख मांगने वाली महिला गंभीर रूप से घायल, चालक फरार

ब्योरो (दिलशाद खान) (रिपोर्ट-KNEWS18)

रुड़की के ईदगाह चौक पर देर रात लगभग 12 बजे एक अनियंत्रित ट्रक पलट गया, जिसकी चपेट में एक भीख मांगने वाली महिला आ गई। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंची और घायल महिला को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।वहीं, हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रक को रास्ते से हटवाया और यातायात बहाल किया। साथ ही, फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

प्रत्यक्षदर्शी मोनू ने बताया कि वह किसी काम से ईदगाह चौक गया था, तभी उसने ट्रक को पलटा हुआ देखा और पास में ही एक महिला गंभीर हालत में पड़ी थी एक स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गयी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। मोनू ने बताया कि घायल महिला बेहद गरीब है और रुड़की के बादशाह होटल के आस-पास भीख मांगकर अपना गुजारा करती है।

गौरतलब है कि ईदगाह चौक हाईवे पर स्थित है और यह इलाका बेहद भीड़-भाड़ वाला है। यदि यह हादसा दिन के समय होता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!