मकान के बंटवारे को लेकर सरेआम झगड़ा, झबरेड़ा पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
हरिद्वा, 19 जुलाई 2025
थाना झबरेड़ा क्षेत्र में मकान के बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच हुए सरेआम झगड़े में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
घटना 18 जुलाई 2025 की है, जब तसलीम, मुरसलीन, उमर और जान आलम नामक चार व्यक्ति सड़क पर आपस में झगड़ते पाए गए। दोनों पक्ष बंटवारे को लेकर इस कदर उग्र हो गए कि पुलिस कर्मियों द्वारा समझाने के बाद भी नहीं माने और मरने-मारने पर उतारू हो गए।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए झबरेड़ा पुलिस ने चारों अभियुक्तों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत में लिया। अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
1. तसलीम पुत्र मुरसलीन
2. मुरसलीन पुत्र मौ० वसीम
3. उमर पुत्र मुस्तकीम
4. जान आलम पुत्र मुस्तकीम
(सभी निवासी मोहल्ला नई मंडी, कस्बा/थाना झबरेड़ा, जनपद हरिद्वार)
पुलिस टीम:
1. उप निरीक्षक जय सिंह राणा 2. कांस्टेबल सुरेंद्र चौहान 3. कांस्टेबल मुकेश तोमर
झबरेड़ा पुलिस की तत्परता से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सफलता मिली है।