स्व.श्री राम बिहारी गुप्ता जी की स्मृति में चौथे विशाल भण्डारे में सचिन गुप्ता व पूजा गुप्ता 24 घंटे शिवभक्तों की सेवा में तत्पर

(रिपोर्ट/KNEWS18) (दिलशाद खान)ब्यूरो
(रुड़की, उत्तराखंड)
कांवड़ यात्रा के पावन अवसर पर रुड़की कांवड़ पटरी मार्ग पर स्वर्गीय श्री राम बिहारी गुप्ता जी की पुण्य स्मृति में चौथे विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस भण्डारे में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता और समाजसेविका पूजा गुप्ता दिन-रात 24 घंटे निस्वार्थ भाव से शिवभक्तों की सेवा कर रहे हैं।
सेवा शिविर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और महिलाओं की टीम भी श्रद्धा भाव से जुटी हुई है। लाखों की संख्या में कांवड़ यात्री इस भण्डारे में प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। शिविर में भोजन, पेयजल और विश्राम की संपूर्ण व्यवस्था की गई है, जिससे कांवड़ यात्रियों को कोई असुविधा न हो।सचिन गुप्ता ने बताया कि यह भण्डारा पिछले चार वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है और जब तक भोलेनाथ की कृपा बनी रहेगी, यह सेवा कार्य स्व. श्री राम बिहारी गुप्ता जी की स्मृति में यूं ही चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि वे खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें शिवभक्तों की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है।उन्होंने कांवड़ियों से अपील की कि भोजन का अपमान न करें और जितना खा सकें उतना ही लें। वहीं, कांग्रेस सेवा दल के ज़िलाध्यक्ष ने सचिन गुप्ता और पूजा गुप्ता की निस्वार्थ सेवा की सराहना करते हुए कहा कि शिवभक्तों की सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है।सेवा शिविर में महिलाओं की भागीदारी भी सराहनीय रही, जो पूजा गुप्ता के साथ कांवड़ियों की सेवा में जुटी हैं। यह शिविर शिवभक्तों के लिए आस्था, सेवा और समर्पण का प्रतीक बन गया है।अगर आप चाहें तो मैं इस न्यूज़ आर्टिकल का संक्षिप्त संस्करण, इंग्लिश ट्रांसलेशन या सोशल मीडिया पोस्ट फॉर्मेट भी बना सकता हूँ।इस मौके पर बड़ी संख्या में सेवादार उपस्थित रहे।