November 7, 2025

एचआरडीए की अनूठी पहल: हरिद्वार में शुरू हुआ “प्ले टू राइज़” स्कॉलरशिप प्रोग्राम,आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मिलेगा मुफ्त कोचिंग का अवसर

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

हरिद्वार, 18 जुलाई।
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) और हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के बच्चों के लिए एक सराहनीय पहल करते हुए “प्ले टू राइज़” स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत फुटबॉल, क्रिकेट और बैडमिंटन में रुचि रखने वाले बच्चों को एक वर्ष तक मुफ्त कोचिंग दी जाएगी।

इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को उचित प्रशिक्षण का अवसर देना है, ताकि वे खेलों में बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकें।

ट्रायल्स की जानकारी: तारीख: 27 जुलाई समय: शाम 4:00 बजे स्थान: हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, देवपुरा

पंजीकरण के लिए संपर्क करें: +91 9045821555,+91 9045831555

HRDA के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कि यह योजना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने कहा, “हरिद्वार में खेलों की बुनियादी सुविधाएं सुदृढ़ की गई हैं और अब हम प्रतिभाशाली युवाओं को ट्रेनिंग के अवसर देकर उन्हें आगे बढ़ाना चाहते हैं। ‘प्ले टू राइज़’ प्रोग्राम इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।इस पहल से न केवल बच्चों को खेलों में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, बल्कि यह हरिद्वार को खेल प्रतिभाओं की नई पहचान भी दिलाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!