रुड़की में पापालाल एन्ड संस का सेवा शिविर बना शिवभक्तों के लिए आस्था और आकर्षण का केंद्र, निस्वार्थ सेवा कर रहे चौ.पापालाल
(दिलशाद खान)(KNEWS18)
रुड़की 18 जुलाई।
पापालाल एन्ड संस द्वारा आयोजित 11वां कावड़ सेवा शिविर भक्ति, सेवा और समर्पण का अद्भुत संगम बन गया है। शिविर में गर्मागर्म पूरी-सब्जी, स्वादिष्ट पकवानों के साथ ठंडा जलजीरा शिवभक्तों को परोसा जा रहा है। श्रद्धालु लंबी कतारों में लगकर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।सेवा शिविर की खास बात यह रही कि आयोजक चौ.पापालाल स्वयं हलवाइयों के पास खड़े होकर व्यवस्था संभाल रहे हैं और श्रद्धालुओं को जलजीरा पिलाकर निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह सेवा वे अपने निजी खर्चे पर कर रहे हैं और किसी से कोई सहयोग नहीं लिया गया है।यह 11वां भंडारा भोलेनाथ के आशीर्वाद से 24 घंटे लगातार जारी है। चौ.पापालाल ने सभी शिवभक्तों की यात्रा मंगलमय होने की कामना की। शिविर में सर्वसमाज के लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं, जिससे सामाजिक समरसता की मिसाल भी देखी जा रही है।उन्होंने कहा शिवभक्तों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है सभी को एक बार शिवभक्तों की सेवा ज़रूर करनी चाहिए । वहीं, शिविर में मनोरंजन और भक्ति का भी विशेष आयोजन किया गया है। डीजे की धुन पर शिवभक्त झूमते-नाचते कावड़ यात्रा में आगे बढ़ रहे हैं। सोनू सोनकर और शहबाज़ ने बताया कि सेवा शिविर में हर सुविधा दी जा रही है और सेवा से मन को संतुष्टि मिलती है।
पापालाल एन्ड संस शिविर में भक्ति के गानों पर सुबह शाम कलाकार नृत्य कर रहे है ।कन्हैय्या नटराज एन्ड डांस ग्रुप की कंचना चौटाला द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों पर नृत्य ने बच्चों और महिलाओं को आकर्षित किया। कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और शिवभक्त आनंदित होते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं।
इस मौके पर सागर सोनकर, गौरव सोनकर, सोनू सोनकर, शाहबाज़,अशोक कुमार गोयल,कुलदीप सैनी आदि सेवादार उपस्थित रहे।




