September 13, 2025

रुड़की:भण्डारे में लाखों कावड़ियों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे सचिन और पूजा गुप्ता

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

हरिद्वार, जुलाई 17:
कावड़ यात्रा जैसे-जैसे अपने चरम की ओर बढ़ रही है, हरिद्वार से शिवभक्तों की लाखों की संख्या में टोलियाँ पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर अग्रसर हो रही हैं। इन शिवभक्तों की सेवा के लिए हर रास्ते पर भंडारे और कावड़ सेवा शिविर लगाए गए हैं जिनमें हज़ारो सेवक सेवा भावना से जुटे हुए हैं।सोनाली पार्क स्थित स्व.श्री राम बिहारी गुप्ता जी की स्मृति में लगाया गया छठा विशाल भंडारा इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर हर दिन हज़ारो कावड़ियों को प्रसाद वितरित किया जा रहा है।उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता और होटल सचिन इंटरनेशनल की चेयरमैन पूजा गुप्ता ने स्वयं प्रसाद वितरित कर शिवभक्तों की सेवा में जुटे है। इस भंडारे में हर दिन अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाए जा रहे हैं और कावड़ियों को नाश्ता, भोजन, और विश्राम की सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध कराई जा रही हैं।सचिन गुप्ता ने कहा, “शिवभक्तों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है। ये भक्त कठिन तपस्या करते हैं और नंगे पैर लंबा रास्ता तय करते हैं। अगर रास्ते में भंडारे और सेवा शिविर न लगें, तो इनकी यात्रा और भी कठिन हो जाती है।”
वहीं पूजा गुप्ता ने कहा, “शिवभक्तों की सेवा करने का जो आनंद है वह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। इसमें थकान महसूस ही नहीं होती।”भण्डारे में 24 घण्टे की जा रही सेवा की सराहना वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ईश्वर लाल शास्त्री ने भी की। उन्होंने कहा, “सचिन गुप्ता और पूजा गुप्ता जिस निस्वार्थ भावना से सेवा कर रहे हैं, उस पर निश्चित ही भोलेनाथ की कृपा बरसेगी।”हरिद्वार में इस तरह के सेवा कार्यों से कावड़ यात्रा में भाग ले रहे भक्तों को न केवल राहत मिल रही है, बल्कि सेवा की यह परंपरा शिवभक्ति की भावना को और अधिक सुदृढ़ बना रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!