अवैध खनन पर जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई: 2 जेसीबी समेत 12 वाहन सीज राजस्व हानि पहुंचाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई – डीएम मयूर दीक्षित

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
हरिद्वार, 17 जुलाई 2025:
हरिद्वार जनपद में अवैध खनन के खिलाफ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 वाहनों को जब्त करवाया है। इनमें 10 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और 2 जेसीबी मशीनें शामिल हैं, जो लक्सर तहसील के ग्राम प्रतापपुर स्थित बाणगंगा क्षेत्र में अवैध रूप से खनन कार्य में लगी हुई थीं।
जिलाधिकारी को विभिन्न स्रोतों से अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला खनन अधिकारी काज़िम रज़ा को टीम के साथ मौके पर छापेमारी करने के निर्देश दिए। खनन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर यह कार्रवाई की और पकड़े गए सभी वाहनों को कोतवाली लक्सर की सुपुर्दगी में दे दिया गया।डीएम मयूर दीक्षित ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, “अवैध खनन एवं भंडारण के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जो भी सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।”यह कार्रवाई न सिर्फ प्रशासन की सक्रियता का प्रमाण है, बल्कि यह भी संकेत है कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।