कांवड़ यात्रा के दौरान भंडारे से सेवा का अद्भुत उदाहरण बनी पंचशील समिति, शिविर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
रुड़की के वोट क्लब स्थित प्राचीन पंचशील मंदिर समिति द्वारा आयोजित कांवड़ सेवा शिविर में रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा भी पहुंचे और शिवभक्तों को प्रसाद वितरण कर सेवा भाव से जुड़ने का संदेश दिया।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि कांवड़ यात्रा एक श्रद्धा और आस्था का महापर्व है। जो शिवभक्त जल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं, भगवान भोलेनाथ उनकी यात्रा सफल करें और उनकी मनोकामनाएं पूरी करें। उन्होंने प्राचीन मंदिर समिति द्वारा की जा रही सेवा गतिविधियों की सराहना की और कहा कि समिति जिस भाव से कार्य कर रही है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है।
विशेष व्यवस्थाएं बनीं सेवा का केंद्र – प्राचीन मंदिर समिति द्वारा कांवड़ियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। लाखों की संख्या में शिवभक्त इस सेवा शिविर में पहुंच रहे हैं, जिनके लिए मेडिकल कैंप, विश्राम स्थल, भोजन, नाश्ते और स्नान की उत्तम व्यवस्थाएं की गई हैं। महिलाओं के लिए स्नान की अलग व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो।
विधायक ने बताया प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं संतोषजनक – विधायक बत्रा ने कहा कि प्रशासन ने बिजली, पानी और शौचालय जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की अच्छी व्यवस्था की है। इसके साथ ही सड़कों की साफ-सफाई भी सुचारू रूप से की जा रही है। उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक लोग शिवभक्तों की सेवा में आगे आएं और इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनें।
सेवा का छह वर्षों से निर्विघ्न संचालन – प्राचीन मंदिर समिति के अध्यक्ष आदेश सैनी ने बताया कि यहाँ की विशेषता यह है कि सावन से चार दिन पहले ही भंडारे की शुरुआत कर दी जाती है। पिछले छह वर्षों से समिति इसी भाव से शिवभक्तों की सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि जो भी शिवभक्त इस शिविर में आता है, वह संतुष्ट होकर जाता है और हर वर्ष यहीं रुकना पसंद करता है।
भक्तों ने की समिति की सराहना- पंचशील मंदिर के महाराज ओम जी वैदिक पुजारी जी ने बताया कि मंदिर के शिष्य खुद भोजन बनाते हैं और भक्तों की सेवा करते हैं। यह कार्य पूर्णतः सेवा भाव से किया जाता है और इसे एक महापर्व के रूप में मनाया जाता है। हरियाणा और दिल्ली से आए शिवभक्तों ने भी समिति द्वारा दी जा रही सुविधाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हर वर्ष वे इसी शिविर में रुकते हैं और यहाँ उन्हें घर जैसा सुकून मिलता है। शिवभक्तों का कहना है कि जिस भावना से प्राचीन मंदिर समिति के सदस्य सेवा कर रहे हैं, उस पर भोलेनाथ की अपार कृपा अवश्य बरसेगी।
पंचशील मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारी और सदस्यों के नाम – संरक्षक प्रवीण कुमार गर्ग ,अध्यक्ष आदेश सैनी, नितिन शर्मा महामंत्री, प्रदोष सिंगल कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार गर्ग उपाध्यक्ष, संजय कश्यप सचिव, राकेश गर्ग प्रचार मंत्री, नितिन गर्ग ऑडिटर, दीपक भारद्वाज कानूनी सलाहकार,
कार्यकारिणी सदस्यों के नाम अनूप सिंह, प्रदीप सिंह, शशांक गुप्ता, राजेंद्र सिंह, संजीव कौशल,ललित मोहन अग्रवाल, अजीत सिंह, शिव प्रसाद त्यागी, सत्यपाल सिंह सैनी, महेंद्र अरोड़ा, अरविंद गौतम, कुलदीप सिंह, नितिन गोयल, मोहित राष्ट्रवादी, शिव प्रकाश शर्मा, धर्मवीर शर्मा, महेशचंद्र भारद्वाज आदि सेवादार रात दिन शिवभक्तों की सेवा में जुटे हैं।