शिवभक्तों की सेवा में जुटा रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा का कैंप कार्यालय,सुविधाओं से खुश हुए शिवभक्त कैम्प कार्यालय में मिली बेहतर सुविधाएं*

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(रूड़की /हरिद्वार)
कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार से शिवभक्तों के लौटने पर उनकी सेवा में जुटे रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा के कैंप कार्यालय में भंडारे का आयोजन किया गया। नहर किनारे स्थित इस कैंप कार्यालय में शिवभक्तों के लिए ठहरने और भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मुंशी राम अरोड़ा भी मौजूद रहे। कैंप में टेंट, पंखे, सोने के लिए गद्दों, खाने-पीने और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे शिवभक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। आज भगवान सत्य साईं सेवा समिति द्वारा कैंप कार्यालय में फलों का वितरण किया गया। इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम ने भी भंडारे का आयोजन किया, जिसमें हजारों शिवभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा, “शिवभक्तों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगाए जा रहे कांवड़ सेवा शिविर सराहनीय कार्य हैं। हमारा उद्देश्य सेवा है और शिवरात्रि तक यह शिविर लगातार चलता रहेगा। जो भी लोग सेवा करना चाहते हैं, वे आगे आकर शिवभक्तों की सेवा कर सकते हैं।”विधायक बत्रा ने यह भी कहा कि, “शिवभक्त जब उत्तराखंड से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ते हैं, तो वे एक अच्छा संदेश लेकर जाएं। भगवान शिव उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करें और उनकी यात्रा सफल हो।”
शिवभक्तों ने की विधायक प्रदीप बत्रा की सेवा भावना की सराहना
रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के कैंप कार्यालय में शिवभक्तों के लिए की जा रही सेवा की यूपी, हरियाणा और दिल्ली से आए श्रद्धालुओं ने सराहना की है। भक्तों ने कहा कि कैंप में भोजन, नाश्ता, विश्राम, स्नान और मोबाइल चार्जिंग तक की उत्तम व्यवस्था है, जिससे उन्हें घर जैसा सुकून मिल रहा है। विधायक बत्रा स्वयं सेवा कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और भक्तों की हर आवश्यकता का ध्यान रख रहे हैं। शिवभक्तों ने कहा कि ऐसी सेवा भावना पर भोलेनाथ की विशेष कृपा अवश्य बरसेगी।
इस अवसर पर राहुल, तुलसी, मयंक महंदरत्ता, अमित, मुकेश एवं बैंक ऑफ बड़ौदा से सचिन गर्ग और विपिन मलिक ने प्रसाद वितरण में भाग लिया और शिवभक्तों की सेवा की।