स्व.श्री राम बिहारी गुप्ता की पुण्य स्मृति में शुरू हुआ 24 घंटे सेवा शिविर

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
सावन की शुरुआत होते ही रुड़की में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवड़ यात्रियों के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा सेवा सहायता शिविरों और भंडारों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्तों के लिए निशुल्क भोजन, निवास और दवाईयों की व्यवस्था की गई है।
समर्पण संस्था में हुआ भंडारे का शुभारंभ
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता एवं वरिष्ठ समाजसेविका तथा कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी रही पूजा गुप्ता ने स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता जी की स्मृति में सोनाली पार्क स्थित समर्पण संस्था में विशाल भंडारे एवं निशुल्क दवाई वितरण शिविर का शुभारंभ धार्मिक विधि-विधान के साथ किया। इस आयोजन में सभी धर्म और वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
पिता की स्मृति में निरंतर सेवा कार्य
इस अवसर पर सचिन गुप्ता ने बताया कि यह पुण्य कार्य वे विगत कई वर्षों से अपने पिता की स्मृति में करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की सेवा ही सच्ची सेवा है।
शिवभक्तों की सेवा में जुटे कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने स्थानीय भंडारे में प्रसाद वितरण करते हुए कहा कि कावड़ यात्रा में शामिल भोलेनाथ के भक्त कड़ी तपस्या और आस्था के साथ अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे शिवभक्तों की सेवा करना बड़े पुण्य का कार्य है, जिससे भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं। राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि सच्चे सेवाभाव से जो भक्तों की सेवा में लगे हैं, उन पर भोलेनाथ की विशेष कृपा बनी रहती है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि सेवा और सहयोग की भावना से इस पावन अवसर में भाग लें।
महिलाओं के लिए विशेष सुविधाए
वरिष्ठ समाजसेविका पूजा गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष भंडारे में महिलाओं के लिए अलग विशेष केबिन की व्यवस्था की गई है, जिसमें उन्हें अनेक आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि समर्पण संस्था के साथ मिलकर शिवभक्तों की सेवा करना अत्यंत सौभाग्य की बात है।24 घंटे चलेगा विशेष भंडारा शिविर में 24 घंटे विशेष भोजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें लाखों की संख्या में कांवड़ यात्री लाभ उठा रहे हैं। यह सेवा शिविर सावन के पूरे महीने में शिवभक्तों के लिए निरंतर जारी रहेगा।