भाजपा नेता मनोज त्यागी ने शिव भक्तों के लिए लगाया कावड़ सेवा शिविर,कांवड़ यात्रा मार्ग पर दिखा भक्ति का उत्साह

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
रुड़की/हरिद्वार, 12 जुलाई — सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा पूरे जोरों पर है और हरिद्वार-रुड़की कांवड़ पटरी पर शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जगह-जगह भंडारों की स्थापना की गई है। इसी क्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज त्यागी द्वारा भी एक कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया है।शिविर में बड़ी संख्या में शिवभक्त गंगाजल लेकर पहुंच रहे हैं और प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। हाईवे पर शिवभक्तों के आराम, जलपान और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं।भाजपा नेता मनोज त्यागी ने बताया कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्तों के लिए उनकी टीम द्वारा एक भव्य सेवा शिविर लगाया गया है। इसमें आराम, भजन संध्या और ठंडे पानी की व्यवस्था समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।उन्होंने कहा कि “यह आस्था का मेला है, जहां हर कोई अपनी श्रद्धा और विश्वास के साथ बाबा भोलेनाथ की सेवा में लगा है। हम चाहते हैं कि हर शिवभक्त को यात्रा के दौरान सुकून और सेवा का अनुभव मिले।”इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिनमें ज्ञानेंद्र त्यागी, डॉ. इंद्र चढ्ढा, कपिल पुंडीर, अरविंद त्यागी, मोहित त्यागी, रोबिन त्यागी, बंटी शर्मा और आंचल शेट्टी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
पूरे मार्ग पर शिवभक्ति का माहौल बना हुआ है और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। कांवड़ यात्रा हर साल की तरह इस बार भी आस्था, सेवा और समर्पण का प्रतीक बनकर सामने आई है।