कांवड़ यात्रा में समर्पण भाव से शिवभक्तों की सेवा में जुटे सचिन गुप्ता और पूजा गुप्ता

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
सावन मास के साथी कावड़ यात्रा भी शुरू हो गई हर हर महादेव बम बम भोले के जयकार कारों से वातावरण भी भक्तिमय हो गया रुड़की के विभिन्न मंदिर में पूजा अर्चना की गई भक्तों ने बड़ी संख्या में मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। कई सामाजिक संस्थाएं और राजनीतिक पार्टियां सक्रिय रूप से शिवभक्तों की सेवा में जुटे हुए हैं।
गंगनहर किनारे और नगर निगम रुड़की द्वारा लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर और भंडारों का शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता और उनकी पत्नी पूजा गुप्ता ने किया।
दोनों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर आरती की और भगवान शिव-पार्वती को जलाभिषेक कर भोग अर्पित किया । इस दौरान सचिन गुप्ता ने भोलेनाथ से प्रार्थना की जो शिवभक्त अपने गंतव्य की ओर जल लेकर लौट रहे हैं, उनकी मनोकामनाएं पूर्ण हों और यात्रा मंगलमय रहे।
सचिन गुप्ता ने बताया कि वे पिछले चार वर्षों से “समर्पण संस्था” से जुड़े हुए हैं और स्वर्गीय श्री श्याम बिहारी गुप्ता के नाम पर यह भंडारा चला रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह भगवान की कृपा है कि उन्होंने मुझे इतनी बड़ी संस्था ‘समर्पण’ से जोड़ा। मैं संस्था का आभारी हूं जो मेरे कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।”
उन्होंने यह भी कहा कि सेवा कार्य से केवल भंडारे और शिविर लगाने वालों को ही नहीं, बल्कि पूरे रुड़की क्षेत्रवासियों को भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।
इस अवसर पर पूजा गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “धार्मिक आस्था और सेवा का जब संगम होता है, तब सच्चे भक्तों की पहचान होती है। यह सेवा केवल कर्म नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है।”इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।