कांवड़ यात्रा के दौरान पापालाल एन्ड सन्स द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप और भंडारे का आयोजन, शिवभक्तों की सेवा में जुटी टीम

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
रुड़की, सावन विशेष: सावन मास के शुभ अवसर पर जहां एक ओर “हर हर महादेव” और “बम बम भोले” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया है, वहीं दूसरी ओर पापालाल एन्ड सन्स द्वारा कांवड़ियों के लिए सेवा शिविर का आयोजन कर भक्तिभाव को और भी प्रबल किया जा रहा है।
इस शिविर में निशुल्क मेडिकल कैंप के साथ-साथ 24 घंटे चलने वाले भंडारे की व्यवस्था की गई है, जिसमें नाश्ते से लेकर भोजन तक की समुचित सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पूरी सेवा टीम दिन-रात एक कर शिवभक्तों की सेवा में तत्पर है।कांवड़ियों का कहना है कि पापालाल एन्ड सन्स द्वारा लगाए गए इस शिविर में खाने-पीने, नहाने और विश्राम की उत्तम व्यवस्था की गई है। उन्होंने पूरी सेवा टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस शिविर से उन्हें अत्यधिक सहयोग और सुकून प्राप्त हो रहा है।सागर सोनकर ने जानकारी दी कि वे पिछले 11 वर्षों से पापालाल एन्ड सन्स के नाम पर यह सेवा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है, जिससे पूरे रुड़की क्षेत्रवासियों को भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।”वहीं गौरव सोनकर ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा, “जब धार्मिक आस्था और सेवा का संगम होता है, तभी सच्चे भक्त की पहचान होती है। यह सेवा केवल कर्म नहीं, बल्कि भक्ति का माध्यम है।”इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भोलेनाथ से प्रार्थना की कि जो शिवभक्त अपने गंतव्य की ओर जल लेकर लौट रहे हैं, उनकी मनोकामनाएं पूर्ण हों और यात्रा मंगलमय हो।सेवा कार्य में शामिल प्रमुख सेवादारों में
सौर्य प्रताप, कुलदीप सैनी, गौरव सोनकर, सागर सोनकर, अरबाज़ खान, सोनू सोनकर आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।