शिवभक्तों की सेवा में समर्पित: रुड़की में पापालाल एंड संस द्वारा निशुल्क मेडिकल कांवड़ शिविर और भंडारा आयोजित

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
रुड़की, सिविल लाइंस:
हरिद्वार से कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्तों की सेवा में देशभर के श्रद्धालु और संस्थाएं समर्पित भाव से जुटे हुए हैं। जगह-जगह शिविर और भंडारे लगाकर कांवड़ियों का स्वागत व सेवा की जा रही है। इसी कड़ी में रुड़की सिविल लाइंस स्थित गंगनहर किनारे पापालाल एंड संस द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क मेडिकल कांवड़ शिविर एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।इस शिविर और भंडारे से हज़ारों की संख्या में शिवभक्त लाभ उठा रहे हैं। यह सेवा पिछले 11 वर्षों से निरंतर जारी है और भविष्य में भी निरंतर चलती रहेगी।सेवा में जुटे सेवादार सौर्य प्रताप ने बताया, “हम भगवान शिव से यही प्रार्थना करते हैं कि सभी भक्त जिस श्रद्धा और विश्वास से जल लेकर जा रहे हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों और वे सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचें और लौटें।”वहीं सेवादार अरबाज़ ने बताया कि शिविर में शिवभक्तों के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मेडिकल सहायता, ठंडे पेय पदार्थ, आराम के लिए स्थान और भंडारे की उत्तम व्यवस्था लगातार जारी है।इस सेवा कार्य ने स्थानीय नागरिकों व प्रशासन का भी ध्यान आकर्षित किया है, और पापालाल एंड संस द्वारा किया जा रहा यह प्रयास कांवड़ यात्रा के इस पावन अवसर को और भी आकर्षित बना रहा है।
इस मौके पर सेवादारों में सौर्य प्रताप, कुलदीप सैनी, गौरव सोनकर, सागर, अरबाज़ खान ,सोनू सोनकर आदि मौजूद रहे।