रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने प्राचीन गणेश धाम मंदिर में सेवा कावड़ शिवर में भंडारे का किया शुभारम्भ, शिवभक्तों को बांटा प्रसाद

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
रुड़की हरिद्वार से रुड़की के बीच कावड़ पटरी पर शिवभक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए विभिन्न संस्थाओं द्वारा जगह-जगह सेवा शिविर और भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। सिविल लाइन स्थित प्राचीन गणेश धाम मंदिर में आयोजित कावड़ सेवा शिविर में भंडारे का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान को प्रसाद अर्पित किया और देश-प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने शिवभक्तों को प्रसाद वितरित किया और कहा कि सभी सहयोगियों के साथ मिलकर इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया है, और इनकी यह सेवा आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करना पुण्य का कार्य है और भगवान सेवा से प्रसन्न होते हैं।भंडारे में बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से सतर्क हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि शिवभक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। प्रशासन ने बिजली, पानी, सफाई, शौचालय और मेडिकल कैंप की पूरी व्यवस्था कर रखी है, जिससे किसी भी शिवभक्त को किसी प्रकार की असुविधा न हो।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा, “भगवान से मेरी यही प्रार्थना है कि हरिद्वार से कांवड़ लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे सभी शिवभक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हों और उनकी यात्रा मंगलमय हो।”इस मौके पर सुरेंद्र रावत,सुमित आहूजा, सुरेश चाचा, सोनू चायवाला,दीपक इलेक्ट्रॉनिक्स,मनोज, सतीश चौधरी आदि उपस्थित रहे।