लिब्बरहेड़ी गन्ना समिति में निशु राठी निर्विरोध सभापति निर्वाचित, समर्थकों ने मनाया जश्न

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
लिब्बरहेड़ी: शनिवार को लिब्बरहेड़ी गन्ना समिति कार्यालय में हुए चुनाव में निशु राठी पत्नी सुशील राठी को निर्विरोध सभापति चुना गया। वहीं विनोद कुमार पुत्र अमीरचंद को उपसभापति पद के लिए भी निर्विरोध चुना गया। चुनाव अधिकारी अतुल प्रताप सिंह द्वारा दोनों पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौंपे गए।चुनाव में दोनों पदों के लिए केवल एक-एक नामांकन ही दाखिल हुए थे। निर्धारित समय सीमा तक किसी अन्य उम्मीदवार द्वारा नामांकन न दाखिल किए जाने के चलते चुनाव अधिकारी ने दोनों को निर्वाचित घोषित किया।निशु राठी के सभापति बनने पर उनके समर्थकों ने जोरदार आतिशबाजी की, मिठाई बांटी और फूल-मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। यह उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व इस समिति की अध्यक्ष निशु राठी की भाभी थीं, अब यह जिम्मेदारी उनकी पत्नी को मिली है।नवनिर्वाचित सभापति निशु राठी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए यह जिम्मेदारी मिली है और वह इसे पूरी निष्ठा और मजबूती से निभाएंगी। पूर्व अध्यक्ष सुशील राठी ने भी आश्वस्त किया कि अब पहले से अधिक तेजी के साथ किसानों के हित में कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कवींद्र चौधरी, राजपाल सिंह, ऋषिपाल बालियान, अनुराग राठी, अश्वनी चौधरी, आदित्य ब्रजवाल, पंकज राठी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।