September 13, 2025

ग्रामीणों ने मेडिकल वेस्ट प्लांट के खिलाफ खोला मोर्चा, महिलाओ का ज़ोरदार प्रदर्शन प्लांट बंद करने की मांग

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

मदनपुर हसनपुर और मंडावर की सीमा पर स्थित मेडिकल वेस्टेज ट्रीटमेंट प्लांट के खिलाफ रविवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण प्लांट पर एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने ट्रीटमेंट प्लांट का गेट तोड़ते हुए इसे तुरंत बंद करने की मांग की।प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि करीब छह साल पहले इस प्लांट को नमकीन और बिस्कुट की फैक्ट्री बताकर क्षेत्र में स्थापित किया गया था। लेकिन कुछ समय बाद यहां मेडिकल वेस्ट का निपटान शुरू कर दिया गया। जब स्थानीय लोगों ने विरोध जताया तो उन्हें रोजगार का झांसा देकर शांत करवा दिया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में यह प्लांट अपनी निर्धारित क्षमता से तीन से चार गुना अधिक मेडिकल कचरा संसाधित कर रहा है, जिससे आसपास के क्षेत्र में हवा और पानी बुरी तरह प्रदूषित हो चुका है। इसके कारण दमा, कैंसर, अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।भाजपा नेता नीटू सिंह ने कहा कि प्लांट की वजह से क्षेत्र में गंभीर बीमारियों के मामले तेजी से बढ़े हैं, जबकि पहले यह क्षेत्र स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षित माना जाता था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस संबंध में कई बार प्रशासन को शिकायतें दी गईं, लेकिन प्लांट प्रबंधन की अधिकारियों से मिलीभगत के चलते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामवीर सैनी ने ग्रामीणों से लिखित शिकायत देने की अपील की और आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करवाएंगे। वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष मधु सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों से धरना समाप्त करने की अपील की और निष्पक्ष जांच व उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

प्रदर्शन में जुटे सैकड़ों ग्रामीण और जनप्रतिनिधि

प्रदर्शन में भूपेंद्र सैनी, धर्मपाल राणा, आदित्य, सनी सैनी (ग्राम प्रधान), सुरेंद्र वर्मा, अर्जुन मुखिया, रेखा, सरेशो, चंद्रो, बितम देवी, रूबी, बेबी मोनिका, सरिता देवी, मनीषा, कामेश, कविता, कनक, मेनका, सुमन देवी, बबीता देवी, ओमवती, सविता, रोहित सैनी, नरेश सैनी, भानु सैनी, गौरव, श्रीकांत सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।

वहीं, प्रमुख जनप्रतिनिधियों में प्रधान रवि, धर्मेंद्र, आदिल (प्रधान सठेड़ी), मनोज (प्रधान चुड़ियाला), धर्मवीर (प्रधान बिनारसी), नीतू (प्रधान मौलना), अर्जुन मुखिया (तेजपुर), मंडल अध्यक्ष संदीप रघुवंशी, दादा पट्टी, विराट गोयल (नगर मंडल अध्यक्ष भगवानपुर), मंडल महामंत्री राहुल सैनी समेत कई गणमान्य लोग प्रदर्शन में मौजूद रहे।

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इस ट्रीटमेंट प्लांट को तत्काल बंद किया जाए और इसकी गतिविधियों की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, क्षेत्र में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर बीमार लोगों को समुचित इलाज उपलब्ध कराया जाए।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!