दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर कांवड़ियों और कार सवारों में झड़प, पुलिस की मुस्तैदी से टली बड़ी घटना

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब एक कार की टक्कर कांवड़ यात्रा कर रहे कांवड़ियों की कांवड़ से हो गई। मामूली साइड लगने की घटना पर कांवड़ियों और कार सवारों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई।
कार सवारों का आरोप है कि नाराज कांवड़ियों ने उनकी कार में तोड़फोड़ की। मौके पर दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता देख बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समय रहते हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस की तत्परता से कोई बड़ी अनहोनी टल गई। समझौते के बाद दोनों पक्षों को मौके से रवाना कर दिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मंगलौर कोतवाली के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
बता दें कि कांवड़ मेला शुरू हो चुका है, और कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है, जो पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रही है।