वारंटी मोनू आखिरकार चढ़ा पुलिस के हत्थे, झबरेड़ा पुलिस की कार्रवाई

(दिलशाद खान) (KNEWS18)
हरिद्वार के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मा० न्यायालय से गैर जमानती वारंट से वांछित चल रहे आरोपी मोनू पुत्र नानू, निवासी ग्राम बिन्डू खड़क, थाना झबरेड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, कोर्ट द्वारा जारी गैर-जमानती वारंटों की शत-प्रतिशत तामील सुनिश्चित करने के लिए झबरेड़ा पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
इसी क्रम में, 27 जून 2025 को पुलिस ने मस्कन पर दबिश दी और आरोपी मोनू को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
उप निरीक्षक जय सिंह
हेड कांस्टेबल अंकित
झबरेड़ा पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती का संदेश गया है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की कार्यवाहियाँ आगे भी जारी रहेंगी।