*हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दिल्ली गेस्ट हाऊस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार”संचालक फरार*

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
सत्यम विहार, भूपतवाला स्थित दिल्ली गेस्ट हाउस में पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाए जाने का खुलासा किया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर इस गोरखधंधे का पर्दाफाश किया।A.H.T.U टीम ने दिल्ली गेस्ट हाउस में छापा मारकर जिस्मफिरोशी में लिप्त 3 महिलाओ समेत 5 लोगो को दबोच लिया।
गेस्ट हाउस को उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी आरोपी ने लीज पर लिया था और वह फोन के जरिए ग्राहकों से डील करता था।पुलिस के मुताबिक, लड़कियों को अलग-अलग राज्यों से बुलाया जाता था और ग्राहकों को फोन पर बुलाया जाता था। लंबे समय से यह गोरखधंधा चल रहा था और संचालक का नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ है।
छापेमारी के दौरान तीन महिलाएं और दो पुरुष मौके से गिरफ्तार किए गए, जबकि होटल संचालक फरार है। पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री और कैश भी जब्त किया है। इस मामले में आगे की पूछताछ जारी है पुलिस ने इस मामले में नैतिक व्यापार के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।