विधायक प्रदीप बत्रा के कार्यालय में ‘मन की बात’ प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायक संबोधन को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा केंद्र में सुना

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण हरिद्वार के विधायक प्रदीप बत्रा के सेवा केंद्र पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक बत्रा स्वयं उपस्थित रहे और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उन्होंने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिला। सेवा केंद्र पर विशेष प्रबंध किए गए थे ताकि सभी लोग एक साथ बैठकर ‘मन की बात’ का सजीव प्रसारण सुन सकें। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में देश के विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं और युवाओं की भूमिका पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।
विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम जनमानस से सीधा संवाद स्थापित करता है और हमें प्रेरणा देता है कि हम समाज व राष्ट्र के लिए और बेहतर कार्य करें।”
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष, युवा मोर्चा के सदस्य, महिला मोर्चा की कार्यकर्ताएं और अन्य सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर ‘मन की बात’ को ध्यानपूर्वक सुना और प्रधानमंत्री के संदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
इस आयोजन के माध्यम से न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश मिला, बल्कि समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए एक नई ऊर्जा और दिशा भी प्राप्त हुई।