रुड़की- रामपुर के गली न.9 में फूटा लोगों का गुस्सा,जनप्रतिनिधियों को दी चेतावनी,सरकारी नाली बंद करने पर आक्रोश

(ब्योरो- दिलशाद खान) (रिपोर्ट- दिलशाद खान)
(रामपुर/रुड़की,) (1 अगस्त 2025)
रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र की गली नम्बर 9 में सरकारी नाली बंद किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। इस मुद्दे को लेकर गली के सैकड़ों लोगों, विशेषकर महिलाओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।स्थानीय निवासी रिजवान और शहजाद ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर विधायक फुरकान अहमद, नगर पंचायत अध्यक्ष परवेज़ सुल्तान और स्थानीय सभासद तक से शिकायत की लेकिन कोरा आश्वासन ही मिला। लोगों का कहना है कि चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करने वाले जनप्रतिनिधि अब उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं। इस बार वे ऐसे नेताओं का बहिष्कार करेंगे जो जनहित के काम नहीं कराते।
नाली बंद, सड़क ऊंची – खतरे की घंटी
स्थानीय निवासी सईद अहमद ने बताया कि पहले से ही जलभराव की समस्या गंभीर है और अब सड़क निर्माण कार्य में सड़क को लगभग 4 फुट ऊंचा कर दिया गया है। इससे पानी की निकासी रुक जाएगी और गंदा पानी जमा होने से संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।इस मुद्दे को लेकर आज स्थानीय लोग रुड़की नगर निगम पहुंचे और मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल तथा नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि यदि सड़क निर्माण से लोगों को परेशानी हो रही है तो जेई को भेजकर समस्या का समाधान कराया जाएगा और नाली को खुलवाकर पानी की निकासी कराई जाएगी।
(दो विभागों की सीमा में उलझी गली नम्बर 9 )
बताया गया है कि गली नम्बर 9 का आधा हिस्सा नगर पंचायत रामपुर में और आधा नगर निगम रुड़की में आता है। यहां की नाली का पानी ढलान से होकर नीचे बहकर बड़े नालों में जाता था, लेकिन कुछ प्रभावशाली लोगों ने जबरन नाली को बंद कर दिया है जिससे पानी का बहाव रुक गया है और गंदगी फैल रही है।स्थानीय लोगों ने यह भी मांग की है कि जिन्होंने नाली को बंद कर अपने मकान में मिला लिया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द नाली को खुलवाकर पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए।
इस मौके पर उपस्थित लोग:
राव कमरुजमा, उस्मान, इमरान, अज़ीम, इकबाल, शहजाद, शाहिद अहमद, रिजवान, गुलफाम, राव अब्दुल्ला, खालिद, अनस, शमीम, राव ज़ैद, सरफ़राज़, कामिल सहित कई स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
अब देखना होगा कि सरकारी तंत्र इस गंभीर समस्या पर कब तक कार्रवाई करता है और गली नम्बर 9 की जनता को राहत मिलती है या नहीं।