November 7, 2025

पाड़ली गुज्जर में लगा पहला निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल की टीम पहुंची गांव–मुफ्त दवाइयां और जाँचो का ग्रामीणों को मिला लाभ

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय सर्वधर्म सेवा ट्रस्ट (रजि.) एवं महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के सौजन्य से नगर पंचायत पाड़ली गुज्जर में एक भव्य निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

यह कैम्प पहली बार क्षेत्र में लगाया गया, जिसने ग्रामीणों के बीच उत्साह और राहत का माहौल बना दिया।कैम्प का शुभारंभ नगर पंचायत पाड़ली गुज्जर के सभासद दानिश, समाजसेवी सपना किन्नर और समाजसेवी आदिल फरीदी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और बुजुर्ग एकत्र हुए और स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। पहले ही दिन लगभग 100 से अधिक लोगों ने जांच कराई और निःशुल्क दवाइयां प्राप्त कीं।महंत इंद्रेश हॉस्पिटल से विशेष चिकित्सकों की टीम गांव में पहुंची। इस टीम में कैंसर विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ और नेत्र रोग विशेषज्ञ शामिल रहे। शिविर में ब्लड शुगर, बीपी, यूरिन, ईसीजी सहित अनेक प्रकार की जांचें की गईं। खास बात यह रही कि मोबाइल वैन द्वारा भी जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिससे ग्रामीणों को अस्पताल जाने की परेशानी से बड़ी राहत मिली।सभासद दानिश ने कहा कि गरीब और ग्रामीण जनता की सेवा करना उनका दायित्व है। उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारियों की जांच भी निःशुल्क की जा रही है, जो आमतौर पर अस्पतालों में काफी महंगी होती हैं। दानिश ने आगे कहा कि इस तरह के कैम्प भविष्य में भी नियमित रूप से लगाए जाएंगे ताकि लोगों को समय पर उपचार मिल सके और किसी को पैसों की वजह से इलाज से वंचित न रहना पड़े।समाजसेवी आलमगीर ने बताया कि गांव में इस तरह का कैम्प लगना बहुत बड़ी राहत है। सामान्यतः लोग जांच और इलाज के लिए शहरों तक जाते हैं, जिससे उन्हें आने-जाने में समय और पैसे दोनों की परेशानी होती है। लेकिन इस शिविर में न सिर्फ जांच निःशुल्क की गई, बल्कि दवाइयां भी मुफ्त उपलब्ध कराई गईं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की टीम द्वारा ग्रामीणों को सही परामर्श और इलाज मिल रहा है, जिसका सीधा लाभ गरीब और जरूरतमंद जनता को मिल रहा है।समाजसेवी आदिल फरीदी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि दानिश और आलमगीर ने इस कैम्प के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने डॉक्टर्स की टीम का भी आभार जताया और कहा कि सभी के सहयोग से उन्हें आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यों को करने की प्रेरणा मिलती है।इस शिविर में महिलाओं की संख्या उल्लेखनीय रही। बड़ी संख्या में महिलाएं जांच कराने पहुंचीं और उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गईं। बच्चों के विशेष उपचार और महिलाओं की स्वास्थ्य जांच पर भी खास ध्यान दिया गया।अंत में, यह शिविर न केवल ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का साधन बना बल्कि एक सामाजिक जागरूकता अभियान भी साबित हुआ। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाने की मांग की।

शिविर की प्रमुख विशेषताएं

कैंसर विशेषज्ञ द्वारा संपूर्ण स्वास्थ्य जांच

हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ और नेत्र रोग विशेषज्ञ की मौजूदगी

ब्लड शुगर, बीपी, यूरिन, ईसीजी जांच

मोबाइल वैन द्वारा जांच

मुफ्त दवाइयों का वितरण

इस आयोजन ने साबित कर दिया कि सामूहिक प्रयासों से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक भी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सकती हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!