समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव समीर आलम ने मो.फैसल को दी बधाई

(ब्योरी दिलशाद खान)
(रुड़की/हरिद्वार)।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणाम में पाड़ली गुज्जर निवासी मो. फैसल का चयन उत्तराखंड पुलिस विभाग में उप-निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) पद पर हुआ है। इस उपलब्धि पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव समीर आलम ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।समीर आलम ने कहा कि फैसल ने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे गाँव, क्षेत्र और समाज का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि आज का युवा जहाँ नशे की गिरफ्त में फंसकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहा है, वहीं मो. फैसल जैसे युवा मेहनत और लगन से सफलता पाकर समाज के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। उन्होंने आगे कहा – “फैसल की सफलता से यह साबित होता है कि अगर इंसान लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत और ईमानदारी से प्रयास करे, तो कोई भी मंज़िल कठिन नहीं होती। मैं कामना करता हूँ कि फैसल भविष्य में भी इसी तरह अपने प्रदेश का नाम रोशन करते रहें।”मो. फैसल की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। परिवार और ग्रामीणों ने मिठाई बाँटकर व आतिशबाजी कर जश्न मनाया। फैसल को लगातार लोगों से बधाइयाँ मिल रही हैं और उनके संघर्ष व मेहनत की सराहना की जा रही है।