नई गाइडलाइन की मांग को लेकर होटल एवं बार एसोसिएशन ने एसपी देहात को सौंपा ज्ञापन
(दिलशाद खान)(KNEWS18)
होटल एवं बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने ज्ञापन में आग्रह किया कि यदि शासन की ओर से होटलों के संचालन हेतु कोई नई गाइडलाइन जारी की गई है, तो उसकी स्पष्ट प्रतिलिपि सभी होटल स्वामियों को तत्काल उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा कि बिना किसी ठोस कारण के समस्त होटल कारोबारियों को बदनाम करना अनुचित है। इस प्रकार की कार्रवाई से होटल उद्योग की छवि धूमिल हो रही है।
एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि यदि किसी होटल में अवैध गतिविधियाँ संचालित होती पाई जाती हैं, तो होटल व्यवसायी प्रशासन को पूरा सहयोग देंगे।
इस दौरान केजी अरोड़ा, अश्विनी भारद्वाज, प्रदीप सचदेवा, गौरव चौधरी, अक्षय प्रताप सिंह, प्रणय प्रताप, विभोर खन्ना, कुणाल सचदेवा, दीपक पंवार एवं नमन सचदेवा उपस्थित रहे।



