January 27, 2026

बसंत की पतंगों से सजा रुड़की,चावला ट्रेडर्स बना लोगों की पहली पसंद कम दाम, ज्यादा वैरायटी

(ब्योरो दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। बसंत पंचमी के आते ही रुड़की शहर में पतंगबाजी का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। नेहरू स्टेडियम के पास स्थित चावला ट्रेडर्स इन दिनों पतंग खरीदने वालों का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। यहां सुबह से देर शाम तक ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी रंग-बिरंगी पतंगों की खरीदारी में जुटे हुए हैं और पूरे शहर में बसंत का उल्लास साफ झलक रहा है।चावला ट्रेडर्स पर इस समय 60 से 70 से अधिक वैरायटी की पतंगें उपलब्ध हैं। छोटी से लेकर बड़ी साइज की पतंगों का यहां विशेष कलेक्शन मौजूद है। खास बात यह है कि यहां मिलने वाली पतंगें बेहद किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। जो पतंगें बाजार की अन्य दुकानों पर 40 से 50 रुपये में मिलती हैं, वही पतंग चावला ट्रेडर्स पर मात्र 15 रुपये में मिल रही है। इसी कारण लोग दूर-दूर से यहां खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।
दुकान पर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित मांझा भी उपलब्ध कराया गया है। यह मांझा ऐसा है जिससे बच्चों के हाथ नहीं कटते और किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता। अभिभावकों का कहना है कि सुरक्षित मांझा मिलने से वे निश्चिंत होकर अपने बच्चों को पतंग उड़ाने के लिए प्रोत्साहित कर पा रहे हैं। यही वजह है कि चावला ट्रेडर्स पर परिवार के साथ खरीदारी करने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
युवाओं में बसंत पंचमी को लेकर खासा जोश देखने को मिल रहा है। युवा वर्ग नई-नई डिज़ाइन की पतंगों को पसंद कर रहा है और छतों पर पतंगबाजी की तैयारी में जुटा हुआ है। दुकान पर पतंगों के अलग-अलग रंग, डिज़ाइन और आकार लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। पूरे माहौल में बसंत की खुशबू और त्योहार की रौनक साफ दिखाई दे रही है।
चावला ट्रेडर्स के संचालक कमल चावला का कहना है कि उनकी तैयारी बसंत पंचमी से काफी पहले ही शुरू हो जाती है। उन्होंने बताया, “हमारी कोशिश रहती है कि ग्राहकों को खरीदारी करते समय दाम या क्वालिटी को लेकर सोचना न पड़े। हम हमेशा दूसरों से कम कीमत पर अच्छा और सुरक्षित सामान उपलब्ध कराते हैं। लोगों का जो प्यार हमें मिलता है, उसी के कारण हर साल हमारे यहां ग्राहकों की संख्या बढ़ती जा रही है।”
कमल चावला ने यह भी बताया कि दीपावली, होली और रक्षा बंधन के बाद बसंत पंचमी उनके लिए एक बड़ा त्योहार होता है, जिसे वे पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ मनाते हैं। वे गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हैं ताकि ग्राहक हर बार संतुष्ट होकर लौटें।
कुल मिलाकर, बसंत पंचमी के मौके पर चावला ट्रेडर्स न सिर्फ पतंगों की खरीदारी का प्रमुख केंद्र बना हुआ है, बल्कि यह जगह रुड़की में बसंत के रंग, खुशियों और पारंपरिक उत्सव की पहचान भी बन चुकी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!