January 27, 2026

रुड़की के साकेत रोड पर यूपी सिंचाई विभाग का वृक्षारोपण अभियान, यूपी सिंचाई विभाग ने लगाए 20 फलदार व छायादार पौधे

(ब्योरो दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। पर्यावरण संरक्षण, हरियाली बढ़ाने और सरकारी भूमि को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से यूपी सिंचाई विभाग उत्तरी खण्ड गंगनहर रुड़की द्वारा साकेत रोड स्थित सिंचाई एवं जल संस्थान विभाग की भूमि पर “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभागीय भूमि पर कुल 20 पौधे लगाए गए, जिनमें आंवला, आम, पॉपुलर, बेल, पत्थर, नीम और अर्जुन जैसे छायादार व औषधीय महत्व वाले पौधे शामिल रहे। पौधरोपण के बाद सभी पौधों को पानी देकर उनके संरक्षण और नियमित देखभाल का संकल्प भी लिया गया।


वृक्षारोपण कार्यक्रम में यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पर्यावरण संरक्षण का मजबूत संदेश दिया। विभाग द्वारा चुने गए पौधे न केवल वातावरण को शुद्ध करने में सहायक हैं, बल्कि भविष्य में छाया, फल और औषधीय लाभ भी प्रदान करेंगे। इस पहल से क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी और शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इस अवसर पर एसडीओ अर्जुन सिंह ने कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान भावनात्मक रूप से लोगों को पर्यावरण से जोड़ने का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में हरियाली के प्रति जागरूकता बढ़ती है और लोग प्रकृति के संरक्षण के लिए प्रेरित होते हैं। एसडीओ ने कहा कि वृक्षारोपण के माध्यम से न केवल पर्यावरण को लाभ पहुंचेगा, बल्कि यूपी सिंचाई विभाग की खाली पड़ी भूमि पर अतिक्रमण और अवैध कब्जों को रोकने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विभाग आगे भी नियमित रूप से इस तरह के आयोजन करता रहेगा।
वहीं, उत्तरी खण्ड गंगनहर रुड़की के जेई बी.डी. धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक-एक पौधा लगाकर “एक पेड़ माँ के नाम” का संदेश दिया। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे अपने घर, कार्यालय या आसपास उपलब्ध स्थान पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखभाल करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ हवा और बेहतर वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि यूपी सिंचाई विभाग द्वारा अपनी खाली पड़ी जमीन पर वृक्षारोपण कर उसे सुरक्षित रखने की रणनीति अपनाई जा रही है। इससे न केवल भूमि का संरक्षण होगा, बल्कि हरित क्षेत्र विकसित होने से क्षेत्र की सुंदरता भी बढ़ेगी और सामाजिक उपयोगिता में इजाफा होगा।
इस मौके पर यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ, जेई और समस्त स्टाफ कर्मचारी मौजूद रहे। प्रमुख रूप से जेई बी.डी. धीमान, जेई आशीष कुमार त्यागी, प्रवीण यादव (वरिष्ठ सहायक एवं अध्यक्ष यूपी राज्य कर्मचारी महासंघ शाखा रुड़की) सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!