रुड़की-हरिद्वार रोड पर केटी (KTM–Triumph) शोरूम का खानपुर विधायक उमेश कुमार ने किया भव्य उद्घाटन, युवाओं को मिली प्रीमियम बाइक्स की बड़ी सौगात

(ब्योरो दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की-हरिद्वार रोड पर केटी (KTM–Triumph) शोरूम का उद्घाटन बड़े ही धूमधाम और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस खास अवसर पर खानपुर विधायक उमेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, जिनका आयोजकों और उपस्थित लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। विधायक उमेश कुमार ने केक काटकर शोरूम का शुभारंभ किया और इसे क्षेत्र के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात बताया।
इस नए शोरूम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां केटीएम (KTM) और ट्रायम्फ (Triumph) दोनों ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड्स की बाइक्स एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। शोरूम में केटीएम की लोकप्रिय ड्यूक (Duke), आरसी (RC) और एडवेंचर (Adventure) सीरीज़ के साथ-साथ ट्रायम्फ की हाई-परफॉर्मेंस और प्रीमियम बाइक्स को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है। शोकेसिंग के दौरान ट्रायम्फ रॉकेट 3 जीटी (Rocket 3 GT) ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसमें लगभग 2500 सीसी (2458cc) का विशाल इंजन दिया गया है। यह बाइक दुनिया की सबसे दमदार प्रोडक्शन बाइक्स में से एक मानी जाती है।
केटीएम के शोरूम देश के कई बड़े शहरों में पहले से मौजूद हैं, लेकिन रुड़की में शोरूम खुलने से स्थानीय युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा। अब उन्हें बाइक खरीदने, सर्विस और स्पेयर पार्ट्स के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और बाइक की तुरंत डिलीवरी भी यहीं से मिल सकेगी। वहीं, ट्रायम्फ का शोरूम खुलने से उन ग्राहकों को राहत मिलेगी, जिन्हें पहले प्रीमियम बाइक्स खरीदने के लिए अन्य राज्यों का रुख करना पड़ता था। दोनों ही ब्रांड अपनी बेहतरीन क्वालिटी, दमदार इंजन और शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं।
उद्घाटन अवसर पर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि मोटरसाइकिल और स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज हर युवा में होता है और वह स्वयं भी बाइक लवर हैं। उन्होंने शोरूम मालिक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह रुड़की के लिए एक सकारात्मक और अच्छी शुरुआत है। साथ ही उन्होंने युवाओं से सड़क पर स्टंट न करने और वाहन चलाते समय हेलमेट सहित सभी सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
शोरूम के सीईओ तुषार वल्लभ ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां 1 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक की बाइक्स उपलब्ध होंगी। फिलहाल ग्राहकों के लिए एक विशेष ऑफर भी निकाला गया है, जिसके तहत बाइक के साथ लगभग 11 हजार रुपये की एक्सेसरीज मुफ्त दी जा रही हैं। इसके साथ ही युवाओं के लिए आसान फाइनेंस सुविधा उपलब्ध है, जिसके लिए कई बैंकों से टाईअप किया गया है और जीरो डाउन पेमेंट पर भी बाइक खरीदी जा सकेगी।
सहायक सीईओ अभिजीत ने बताया उत्तराखंड में केटी यानी KTM–Triumph के तीसरे शोरूम का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। इससे पहले देहरादून और हल्द्वानी में इसके दो शोरूम सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं। नए शोरूम के खुलने से राज्य के युवाओं और बाइक प्रेमियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान शोरूम में पहुंचे लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभी ने बाइक्स की जमकर तारीफ की और रुड़की में इतने आधुनिक और प्रीमियम शोरूम के खुलने पर खुशी जताई। शोरूम के शुभारंभ पर ओनर अमित गर्ग, सीईओ तुषार वल्लभ और सहायक सीईओ अभिजीत, शुभम कालरा को लोगों ने शुभकामनाएं और बधाई दीं।

