रुड़की में गूंजी व्यापारी एकता की हुंकार, प्रांतीय कार्यसमिति में व्यापारियों के सम्मान और सुरक्षा का लिया गया संकल्प

(ब्योरो दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रांतीय कार्यसमिति का भव्य आयोजन आज रुड़की स्थित हरमिलाप भवन में संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक सम्मेलन में उत्तराखंड के कोने-कोने से आए सैकड़ों व्यापारी प्रतिनिधियों ने सहभागिता कर संगठन की मजबूती और व्यापारी एकता का जोरदार प्रदर्शन किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान व्यापारिक हितों, चुनौतियों और समाधान को लेकर गंभीर मंथन देखने को मिला।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने दो टूक शब्दों में कहा कि व्यापार मंडल अब केवल एक संगठन नहीं रहा, बल्कि प्रदेश के हर व्यापारी की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की ढाल बन चुका है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और यदि जरूरत पड़ी तो संगठन सड़कों पर उतरकर भी संघर्ष करेगा।
प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए। ऑनलाइन व्यापार और स्थानीय व्यापार के बीच बढ़ती असमान प्रतिस्पर्धा को लेकर गहरी चिंता जताई गई। निर्णय लिया गया कि स्थानीय दुकानदारों के हितों की रक्षा के लिए आंदोलनात्मक रणनीति के साथ-साथ जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि आम जनता स्थानीय व्यापार को प्राथमिकता दे।
इसके साथ ही व्यापारियों की सुरक्षा का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। प्रदेश में व्यापारियों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं को गंभीर बताते हुए पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित करने और विशेष “व्यापारी सुरक्षा सेल” के गठन की मांग की गई, ताकि व्यापारियों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।
प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा ने जीएसटी की विसंगतियों और छोटे व्यापारियों को आ रही कागजी जटिलताओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया है, जिससे छोटे और मध्यम व्यापारियों को राहत मिल सके।
जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि रुड़की की इस पावन धरती से जो ऊर्जा निकली है, वह पूरे प्रदेश के व्यापारियों में विश्वास और आत्मबल का संचार करेगी। उन्होंने कहा, “हम केवल टैक्स देने वाले नागरिक नहीं हैं, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था के इंजन हैं। यदि हमारे सम्मान या हितों पर आंच आई तो संगठन ईंट से ईंट बजाने के लिए तैयार है।”
जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए सदस्यता अभियान को और तेज करने तथा युवाओं को व्यापार मंडल से जोड़ने की आवश्यकता बताई। वहीं प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने रुड़की इकाई के सफल और अनुशासित आयोजन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय पंडित रूपचंद शर्मा जी की स्मृति में “संगठन सारथी सम्मान” के तहत अर्चित अरोड़ा, एच.एम. कपूर, नरेंद्र सिंघल सहित प्रदेश के चार प्रतिष्ठित व्यापारियों को सम्मानित किया गया, जिससे आयोजन में उत्साह और गौरव का माहौल बना।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा (राज्य मंत्री, उत्तराखंड सरकार), प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा, जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक प्रमोद रास्तोंगी, सहसंयोजक अनूप राणा सहित प्रदेश कार्यसमिति के सभी सदस्य, रुड़की नगर की विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे।

