January 27, 2026

“हिंदुस्तान में अकेला विधायक हूँ जिसने एक ही पंडाल के नीचे कराए 852 विवाह” : उमेश कुमार

(ब्योरो दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश कुमार ने ढाडेरा स्थित गौतम फार्म हाउस में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान अपने अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा। इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक समरसता, विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर खुलकर बात की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।विधायक उमेश कुमार ने भावुक और गर्व भरे अंदाज़ में कहा कि वे पूरे हिंदुस्तान के ऐसे एकमात्र विधायक हैं, जिन्होंने अपने पहले ही कार्यकाल के महज तीन वर्षों में 852 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह स्वयं अपने हाथों से संपन्न कराया है। उन्होंने बताया कि इनमें 310 मुस्लिम कन्याएं भी शामिल थीं।
उन्होंने कहा कि इन विवाह समारोहों में एक ही पंडाल के नीचे हिंदू बेटियों का विवाह और मुस्लिम बेटियों का निकाह संपन्न कराया गया। इस दौरान समाज के कुछ वर्गों द्वारा सवाल भी उठाए गए, लेकिन उन्होंने हर आपत्ति को आपसी भाईचारे और सद्भाव से जवाब दिया। विधायक ने कहा, “आज तक हमारे किसी भी कार्यक्रम में कोई विवाद नहीं हुआ। न भोजन परोसने वाले ने किसी की जाति पूछी और न ही भोजन ग्रहण करने वाले ने।”
अपने संबोधन में विधायक उमेश कुमार ने कहा कि अक्सर विधायक विपक्ष में होने का बहाना बनाकर विकास कार्यों से पीछे हट जाते हैं, लेकिन उन्होंने निर्दलीय विधायक होते हुए भी खानपुर विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये से अधिक की सड़कों का निर्माण कराया।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ अपने पुराने संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि खानपुर को पुरकाजी टू-लेन हाईवे और हरिद्वार फोरलेन एक्सप्रेसवे जैसी महत्वपूर्ण सौगातें मिलीं।विधायक ने भविष्य की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि खानपुर में जल्द ही सिडकुल की स्थापना की जाएगी, जिससे क्षेत्र के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि उप-जिला अस्पताल का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और इसके शुरू होने के बाद लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
उमेश कुमार ने बताया कि खानपुर से पुरकाजी की दूरी अब घटकर मात्र 20 मिनट और हरिद्वार की दूरी लगभग 40 मिनट रह जाएगी। साथ ही मिलाप नगर और मोहनपुरा क्षेत्रों में अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाकर दशकों पुरानी जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में विधायक ने जनता को भरोसा दिलाया कि उनका लक्ष्य राजनीति नहीं, बल्कि समाज सेवा और क्षेत्र का समग्र विकास । गौतम फार्म हाउस के मालिक तरुण शर्मा ने कार्यक्रम को लेकर कहा कि उन्हें अपने फार्म हाउस में इस तरह के सामाजिक और जनहित से जुड़े आयोजन की मेजबानी करने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि विधायक उमेश कुमार द्वारा कराए गए सामूहिक विवाह सामाजिक एकता और भाईचारे की मिसाल हैं। एक ही पंडाल के नीचे हिंदू और मुस्लिम बेटियों के विवाह एवं निकाह कराना समाज को जोड़ने वाला कार्य है। तरुण शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और जरूरतमंद परिवारों को सम्मान के साथ नई शुरुआत का अवसर प्रदान करते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!