“हिंदुस्तान में अकेला विधायक हूँ जिसने एक ही पंडाल के नीचे कराए 852 विवाह” : उमेश कुमार

(ब्योरो दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की-लक्सर मार्ग स्थित ढाडेरा गौतम फार्म हाउस में लोहड़ी और मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिन्होंने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश कुमार रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और इसके बाद अपने संबोधन में अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
852 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह, देश में अनोखी मिसाल
विधायक उमेश कुमार ने भावुक और गर्व भरे शब्दों में कहा कि वे पूरे हिंदुस्तान के ऐसे एकमात्र विधायक हैं, जिन्होंने अपने पहले ही कार्यकाल के महज तीन वर्षों में 852 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह स्वयं अपने हाथों से संपन्न कराया है। उन्होंने बताया कि इन विवाह समारोहों में 310 मुस्लिम कन्याएं भी शामिल रहीं।
उन्होंने कहा कि एक ही पंडाल के नीचे हिंदू बेटियों का विवाह और मुस्लिम बेटियों का निकाह कराकर सामाजिक एकता और भाईचारे की मिसाल पेश की गई। इस पर कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए, लेकिन हर आपत्ति का जवाब आपसी सद्भाव से दिया गया। विधायक ने कहा, “आज तक हमारे किसी भी आयोजन में कोई विवाद नहीं हुआ। न भोजन परोसने वाले ने किसी की जाति पूछी और न ही भोजन करने वाले ने।”
विपक्ष में रहते हुए भी विकास को दी नई दिशा
अपने संबोधन में विधायक उमेश कुमार ने कहा कि कई बार विधायक विपक्ष में होने को विकास न होने का बहाना बनाते हैं, लेकिन उन्होंने निर्दलीय विधायक रहते हुए भी खानपुर विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये से अधिक की सड़कों का निर्माण कराया।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ अपने पुराने संबंधों का उल्लेख करते हुए बताया कि उनके सहयोग से खानपुर क्षेत्र को पुरकाजी टू-लेन हाईवे और हरिद्वार फोरलेन एक्सप्रेसवे जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात मिली, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार हुआ है।
रोजगार, स्वास्थ्य और कनेक्टिविटी पर विशेष फोकस
विधायक ने भविष्य की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि खानपुर क्षेत्र में जल्द ही सिडकुल की स्थापना की जाएगी, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उन्होंने बताया कि उप-जिला अस्पताल का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और इसके पूर्ण होने के बाद क्षेत्रवासियों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
जलभराव से मिलेगी स्थायी राहत
उमेश कुमार ने कहा कि सड़क परियोजनाओं के पूरा होने के बाद खानपुर से पुरकाजी की दूरी घटकर मात्र 20 मिनट और हरिद्वार की दूरी लगभग 40 मिनट रह जाएगी। इसके साथ ही मिलाप नगर और मोहनपुरा क्षेत्रों में अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाकर दशकों पुरानी जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में विधायक ने जनता को भरोसा दिलाया कि उनका उद्देश्य राजनीति नहीं, बल्कि समाज सेवा, सामाजिक समरसता और खानपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास है। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजकों और सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

