सुबह-सुबह यूपीसीएल की सख्त कार्रवाई से मचा हड़कंप, 41 लोग बिजली चोरी में पकड़े गए

(ब्योरो रिपोर्ट / दिलशाद खान।KNEWS18)
आज दिनांक 12 जनवरी 2026 को उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) की सख्त कार्रवाई से मंगलौर और झबरेड़ा क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुबह-सुबह चलाए गए विद्युत चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी संख्या में बिजली चोरी के मामले सामने आए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
उपखंड मंगलौर और उपखंड झबरेड़ा की संयुक्त टीम द्वारा यह व्यापक अभियान चलाया गया। अभियान के तहत उपखंड मंगलौर के अंतर्गत देवबंद रोड मंगलौर, लहवोली तथा उपखंड झबरेड़ा के अंतर्गत कस्बा झबरेड़ा और ग्राम कुरसल्ली में विद्युत चेकिंग की गई। इस दौरान कुल 41 ग्रामीणों को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। कई स्थानों पर बिना मीटर के सीधे लाइन डालकर बिजली चोरी की जा रही थी, जबकि कुछ उपभोक्ता ऐसे भी पाए गए जिनके कनेक्शन पूर्व में बकाया बिल के कारण काटे जा चुके थे, इसके बावजूद वे अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे।
टीम का नेतृत्व कर रहे एसडीओ मंगलौर अनुभव सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन बकाया भुगतान न करने के कारण पहले ही काटे जा चुके हैं, उनके खिलाफ आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) काटने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं, जिन उपभोक्ताओं द्वारा अवैध रूप से बिजली चोरी की जा रही है, उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने दो टूक कहा कि बिजली चोरी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
एसडीओ अनुभव सैनी ने यह भी स्पष्ट किया कि यूपीसीएल द्वारा भविष्य में भी इसी तरह के सघन विद्युत चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे। इसका उद्देश्य न केवल बिजली चोरी पर रोक लगाना है, बल्कि ईमानदार उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना और बिजली व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना भी है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे समय पर अपने बिजली बिल जमा करें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि से दूर रहें, अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
इस अभियान के दौरान संयुक्त टीम में उपखंड अधिकारी मंगलौर अनुभव सैनी, उपखंड अधिकारी झबरेड़ा मोहम्मद रिजवान, अवर अभियंता देवेंद्र शर्मा, सौरभ सिंह भाटी, सतीश सैनी, अभिषेक, दिनेश चंद्र तिवारी, अशोक कुमार, मनमोहन, जम्मल सिंह सहित अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। टीम ने मौके पर ही कई अवैध कनेक्शन काटे और आवश्यक कार्रवाई की।
यूपीसीएल की इस अचानक और सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों में खौफ का माहौल देखा गया, वहीं आम जनता ने विभाग की इस पहल को सराहनीय बताया। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयों से न केवल राजस्व हानि रुकेगी, बल्कि विद्युत व्यवस्था भी मजबूत होगी।

