January 27, 2026

जन–जन के द्वार कार्यक्रम में पहुँचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, रुड़की को मिली विकास की बड़ी सौगात

(ब्योरो रिपोर्ट / दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार कार्यक्रम के तहत रुड़की के ढंडेरा क्षेत्र में एक भव्य जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने स्वयं पहुंचकर आमजन से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम ने सरकार और जनता के बीच संवाद की मजबूत कड़ी को एक बार फिर सशक्त किया।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की नीति स्पष्ट है—जनता के द्वार पर जाकर उनकी समस्याओं को समझना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना। इसी उद्देश्य के तहत यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने रुड़की क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि रुड़की से झबरेड़ा तक लगभग 44 किलोमीटर लंबे शीला खाला (नाला) की खुदाई कराई जाएगी। इस योजना के पूर्ण होने से रुड़की शहर सहित आसपास के 21 गांवों को जलभराव की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी। हर वर्ष बरसात के मौसम में जलभराव से जूझने वाले क्षेत्रवासियों के लिए यह परियोजना किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है। जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार विकास और जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। जन–जन के द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सरकार सीधे जनता से जुड़कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत का लक्ष्य है कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। इसी दिशा में ग्रामीण सड़कों, पेयजल, जल निकासी और स्वच्छता जैसे कार्यों को तेजी से धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि रुड़की सहित जिले के प्रत्येक गांव में विकास कार्य स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।
अपने संबोधन में सतपाल महाराज ने विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों और बाजारों से जोड़ा जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि किसान और ग्रामीण अपने उत्पाद सीधे बाजार तक पहुंचा सकें और बिचौलियों पर निर्भरता कम हो। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
पर्यटन के क्षेत्र में सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने बताया कि होम-स्टे योजना को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे पहाड़ी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं। इसके साथ ही शीतकालीन यात्रा, साहसिक पर्यटन और धार्मिक पर्यटन को नई दिशा दी जा रही है, ताकि उत्तराखंड सालभर पर्यटन गतिविधियों का केंद्र बना रहे।
सतपाल महाराज ने अर्धकुंभ 2027 को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि सरकार अर्धकुंभ को भव्य, सुरक्षित और डिजिटल स्वरूप देने की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है। इसके लिए 400 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है, जिससे व्यवस्थाओं को आधुनिक और सुविधाजनक बनाया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह (किरण चौधरी) ने अपने संबोधन में जिला पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का संकल्प है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। इसी दिशा में जिला पंचायत लगातार प्रयासरत है और जिले के प्रत्येक गांव में विकास कार्य धरातल पर दिखाई दे रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान महालक्ष्मी योजना की लाभार्थी महिलाओं को किट वितरित की गई, जिससे महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला। कार्यक्रम ने यह संदेश स्पष्ट किया कि सरकार केवल योजनाएं नहीं बना रही, बल्कि जनता के बीच जाकर उनके जीवन में वास्तविक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!