January 27, 2026

जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने गिनाईं तीन वर्षों की उपलब्धियां, अटल जयंती पर बहुउद्देशीय शिविर का होगा भव्य आयोजन

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

ज़िला पंचायत गेस्ट हाउस में आयोजित एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह उर्फ किरण चौधरी ने अपने तीन वर्ष के सफल कार्यकाल (अक्टूबर 2022 से जनवरी 2026) का विस्तृत रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। इस मौके पर उन्होंने न केवल अब तक की उपलब्धियों को साझा किया, बल्कि आने वाले समय के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं की भी घोषणा की। पत्रकार वार्ता में जिला पंचायत सदस्यों, अधिकारियों और विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
अध्यक्ष ने बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में जिला पंचायत द्वारा एक भव्य बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर की सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि जनपद के सभी 28 विभागों के अधिकारी और कर्मचारी एक ही छत के नीचे मौजूद रहेंगे। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। शिकायतों का निस्तारण स्थल पर ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज की उपस्थिति प्रस्तावित है, जिससे कार्यक्रम का महत्व और अधिक बढ़ जाएगा।
अपने तीन वर्षों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और आस्था के क्षेत्र में जिला पंचायत ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं। जनपद के अधिकांश रविदास मंदिरों और अंबेडकर पार्कों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कराया गया है। साथ ही अन्य प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया गया, जिससे धार्मिक आस्था के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है।
बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में जिले की कई राजस्व ग्राम सभाओं में श्मशान घाटों पर शेड का निर्माण कराया गया और वहां तक पहुंचने के लिए सुगम मार्ग विकसित किए गए। अध्यक्ष ने बताया कि इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अंतिम संस्कार के दौरान होने वाली परेशानी से बड़ी राहत मिली है। स्वच्छता प्रबंधन के क्षेत्र में भी जिला पंचायत ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। ग्राम हद्दीवाला (मजाहिदपुर/सतीवाला) में अत्याधुनिक कूड़ा निस्तारण संयंत्र की स्थापना कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत पहल की गई है।
कांवड़ यात्रा के दौरान प्रतिवर्ष लाखों शिवभक्तों के आगमन को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत द्वारा उच्च स्तरीय स्वास्थ्य, पेयजल, प्रकाश और सुरक्षा संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। अध्यक्ष ने कहा कि कांवड़ यात्रा क्षेत्र की आस्था और अर्थव्यवस्था दोनों से जुड़ी है, इसलिए जिला पंचायत ने इसे प्राथमिकता के साथ लिया।
भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि जिला पंचायत का फोकस अब शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण पर रहेगा। युवाओं के लिए प्रत्येक ब्लॉक की 4–5 ग्राम सभाओं में आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को बड़ा लाभ होगा। इसके साथ ही ‘अटल स्मृति जल संचय योजना’ के तहत ग्राम सभाओं के तालाबों का सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण और फलदार वृक्षों की बाड़ तैयार की जाएगी। इस प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में स्वीकृति मिल चुकी है और शीघ्र ही इस पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
अंत में अध्यक्ष ने कहा कि जिला पंचायत जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में भी जन-कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य निरंतर जारी रहेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!