रुड़की पहुंचे ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता, बकाया वसूली और बिजली चोरी पर सख्त रुख

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता शेखर चंद त्रिपाठी ने रुड़की पहुंचकर बिजली बिल वसूली और बिजली चोरी को लेकर दो टूक संदेश दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिजली बिलों की वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और बिजली चोरी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्य अभियंता ने यह निर्देश ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता विवेक राजपूत के कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिए। बैठक में मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्य अभियंता ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं पर लंबे समय से बिजली बिल बकाया है, उनके खिलाफ आरसी (राजस्व वसूली प्रमाण पत्र) काटने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए बिल वसूली सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी। मुख्य अभियंता शेखर चंद त्रिपाठी ने बिजली चोरी के मामलों पर भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि विभाग ने इसके लिए विशेष रणनीति तैयार की है। अवर अभियंताओं और सहायक अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित चेकिंग अभियान चलाएं और चोरी के मामलों में तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी न केवल विभाग को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि ईमानदार उपभोक्ताओं पर भी अतिरिक्त भार डालती है, इसलिए इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक के दौरान स्मार्ट मीटर योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। मुख्य अभियंता ने बताया कि रुड़की क्षेत्र में अब तक लगभग 16 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्मार्ट मीटर लगाने की गति को और तेज किया जाए, ताकि पारदर्शिता बढ़े और बिलिंग से जुड़ी शिकायतों में कमी आए। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को भी अपने बिजली उपयोग पर नजर रखने में सुविधा होगी।
इसके अलावा मुख्य अभियंता ने फील्ड में काम कर रहे लाइनमैनों की सुरक्षा को लेकर भी सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोल पर कार्य करने वाले लाइनमैनों को सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि बिना सुरक्षा उपकरणों के कोई भी कर्मचारी कार्य न करे। कर्मचारियों की सुरक्षा विभाग की जिम्मेदारी है और इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता विवेक राजपूत के अलावा अधिशासी अभियंता ग्रामीण विनोद पांडेय, अधिशासी अभियंता रुड़की अनिल मिश्रा, अधिशासी अभियंता भगवानपुर आशुतोष तिवारी, सहायक अभियंता लंढोरा गुलशन गुलानी, मोहम्मद उस्मान, अंजीव राणा, अनुभव सैनी सहित सभी अवर अभियंता मौजूद रहे। बैठक में अधिकारियों ने मुख्य अभियंता को अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति से अवगत कराया और निर्देशों के पालन का भरोसा दिलाया।

