January 27, 2026

अरबिया रहमानिया मदरसे में गणतंत्र दिवस की रही धूम,ध्वजारोहणकर देश के अमर शहीदों को किया याद

(ब्योरो दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। अरबिया रहमानिया मदरसे में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, अनुशासन और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। प्रातः ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। राष्ट्रगान के दौरान मदरसे परिसर में उपस्थित शिक्षक, छात्र-छात्राएं और अभिभावक तिरंगे के सम्मान में भावविभोर नजर आए। इसके बाद मदरसे एवं विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, कविताएं और भाषण प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियों ने विशेष आकर्षण का केंद्र बनाया। देशभक्ति गीतों के माध्यम से जहां वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, वहीं कविताओं और वक्तव्यों में संविधान की गरिमा, लोकतंत्र के मूल्यों और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। विद्यार्थियों ने यह संदेश दिया कि आज का युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को समझता है और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए सदैव तत्पर है।
इस अवसर पर मदरसे के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद मुस्तकीम ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अरबी मदरसों में हर वर्ष की भांति इस बार भी गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें हमारे संविधान, अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। मदरसों के उलेमा-ए-इकराम और तालिब-इल्म (छात्र) इस दिवस को लेकर विशेष रूप से उत्साहित रहते हैं और देश की एकता व अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।
हाजी मोहम्मद मुस्तकीम ने आगे कहा कि आज अरबी मदरसों के छात्र किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। वे आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक और नैतिक मूल्यों को भी आत्मसात कर रहे हैं। शिक्षा, विज्ञान, तकनीक, प्रशासन और सामाजिक सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में मदरसा शिक्षा से जुड़े छात्र अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी नागरिक बनना है।
मदरसे के प्रधानाध्यापक मौलाना अजहरुल हक ने भी बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में देशभक्ति, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। वहीं मौलाना अरशद कासमी ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को आपसी भाईचारे, सद्भाव और शांति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सभी ने एकजुट होकर राष्ट्र की प्रगति, शांति और समृद्धि के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम में मदरसा प्रबंधन, शिक्षकगण, अभिभावक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!