January 27, 2026

हरिद्वार–रुड़की में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग पर प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, सीलिंग व ध्वस्तीकरण से मचा हड़कंप

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

हरिद्वार–रुड़की क्षेत्र में अवैध निर्माण और अनधिकृत प्लॉटिंग पर शिकंजा कसते हुए विकास प्राधिकरण की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की। नियम विरुद्ध निर्माण और बिना मानचित्र स्वीकृत चल रहे निर्माण कार्यों को न केवल रोका गया बल्कि सील और ध्वस्त भी किया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध निर्माण कार्य कराने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।
पहली बड़ी कार्रवाई ज्वालापुर के आर्य नगर चौक क्षेत्र में की गई, जहां सोंधी नर्सिंग होम के निकट विनोद कुमार द्वारा लगभग 15 गुणा 30 फीट क्षेत्र में बेसमेंट, भूतल, प्रथम एवं द्वितीय तल तक अवैध व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा था। बिना स्वीकृत नक्शे के बहुमंजिला निर्माण करने की सूचना पर प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुँची और नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर पूरे निर्माण को सील कर दिया। टीम ने मौके पर मौजूद लोगों को स्पष्ट चेतावनी दी कि मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य आगे नहीं किया जाएगा।
दूसरी प्रमुख कार्रवाई सलेमपुर, रुड़की क्षेत्र में हुई, जहाँ पुरानी फैक्ट्री के पास लगभग 9 बीघा भूमि पर अनधिकृत कॉलोनी का विकास किया जा रहा था। जानकारी मिलने पर प्राधिकरण की शाखा कार्यालय रुड़की की टीम ने संयुक्त सचिव की उपस्थिति और पुलिस बल के सहयोग से अभियान चलाया। जेसीबी मशीनों की सहायता से अवैध रूप से काटे गए प्लॉटों पर किए गए निर्माण तथा विकसित की जा रही ढांचागत सुविधाओं को ध्वस्त कर दिया गया। यह प्लॉटिंग श्री विनय सैनी एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा की जा रही थी, जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई प्रक्रिया भी आगे बढ़ाई जा रही है।
अधिकारियों ने मौके पर मौजूद निर्माणकर्ताओं और बिचौलियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में बिना मानचित्र स्वीकृति, बिना लेआउट प्लान और बिना आवश्यक अनुमति के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न किया जाए। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जुर्माना, सीलिंग और ध्वस्तीकरण की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। प्राधिकरण ने आम जनता से भी अपील की कि वे प्लॉट या इमारत खरीदते समय संबंधित प्राधिकरण से स्वीकृति और वैधता की जांच अवश्य कर लें, ताकि भविष्य में आर्थिक नुकसान और कानूनी कार्रवाई का सामना न करना पड़े।
इस अभियान से स्पष्ट संदेश गया है कि प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और अनधिकृत निर्माण के खिलाफ कठोर रुख अपनाए हुए है। शहरी विकास के संतुलित और सुव्यवस्थित मॉडल को बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अधिकारियों ने कहा कि अवैध निर्माण न केवल शहर की सौंदर्य और योजना को प्रभावित करता है, बल्कि सुरक्षा, यातायात और मूलभूत सुविधाओं पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है।
हरिद्वार और रुड़की क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई ने अवैध निर्माण माफिया और अनधिकृत प्लॉटिंग करने वालों को साफ संदेश दे दिया है कि नियमों को दरकिनार कर किए जाने वाले किसी भी कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!