December 20, 2025

हरिद्वार – मेलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में सीसीआर में हुई राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की अहम बैठक

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

आगामी कुंभ मेले को दिव्य, भव्य एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के उद्देश्य से नमामि गंगे परियोजना में शामिल किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्तावों पर गहन चर्चा के लिए शुक्रवार को सीसीआर हरिद्वार में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

 

बैठक की अध्यक्षता कुंभ मेलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने की।बैठक में कुंभ मेले से जुड़ी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने, गंगा की स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देने के साथ-साथ स्थायी और हरित अधोसंरचना विकसित करने के प्रस्तावों को पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तार से रखा गया। इसमें विशेष रूप से ग्रीन घाटों के निर्माण, नए घाटों के विकास, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और म्यूजियम निर्माण जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल थे।
इस अवसर पर डायरेक्टर (शहरी), राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नई दिल्ली श्री धीरज जोशी, परियोजना निदेशक राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तराखंड श्री विशाल मिश्रा, डीएफओ श्री स्वप्निल अनिरुद्ध, मुख्य नगर आयुक्त श्री नंदन कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कुंभ मेलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए तीन नए घाटों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ग्रीन घाटों के निर्माण पर विशेष जोर दिया गया है। नगर निगम द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की विस्तृत योजना तैयार की गई है, जबकि पेयजल निगम द्वारा एसटीपी प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया है, जिससे गंगा में प्रदूषण को प्रभावी ढंग से रोका जा सके।उन्होंने यह भी बताया कि कुंभ की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्ता को दर्शाने के लिए एक म्यूजियम के निर्माण का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य आवश्यक आधारभूत सुविधाओं और व्यवस्थाओं से जुड़े प्रस्तावों की भी बैठक में गहन समीक्षा की गई।
बैठक में डायरेक्टर शहरी, एनएमसीजी श्री धीरज जोशी ने कहा कि कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु तैयार किए गए सभी प्रस्तावों को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नई दिल्ली के समक्ष रखा जाएगा, ताकि आवश्यक स्वीकृति और वित्तीय सहयोग प्राप्त किया जा सके।बैठक में अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती, एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह, एडिशनल एसपी विपिन कुमार, एनआईयूए से राहुल सचदेवा, संचार विशेषज्ञ पूरन कापड़ी, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर सत्यदेव आर्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।बैठक के उपरांत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की टीम ने सीसीआर से वीआईपी घाट तक विभिन्न घाटों का स्थलीय निरीक्षण भी किया और जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गंगा की स्वच्छता, घाटों की स्थिति और भविष्य की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया।
इस बैठक को कुंभ मेले को पर्यावरण-अनुकूल, सुव्यवस्थित और वैश्विक स्तर का आयोजन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!