December 16, 2025

मुख्य विकास अधिकारी ने बहादराबाद क्षेत्र के विद्यालयों व संस्थानों का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर सख्त निर्देश

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

हरिद्वार, 16 दिसम्बर 2025।
जनपद में शिक्षा, पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने आज बहादराबाद क्षेत्र में विभिन्न शैक्षणिक एवं सरकारी संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज का जायजा लिया और पाई गई कमियों पर संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।मुख्य विकास अधिकारी ने सबसे पहले राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहादराबाद का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों से संवाद करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से उनके पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर कई बच्चों द्वारा संतोषजनक नहीं दिया जा सका। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षकों को शिक्षा स्तर में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए और कहा कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय में बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे मध्याह्न भोजन (मिड-डे मील) की गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को परखते हुए निर्देश दिए कि बच्चों को शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, सभी अभिलेखों का समय पर संधारण एवं उचित रख-रखाव सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी अकमलपुर बोगला का निरीक्षण किया, जहां कुल तीन आंगनबाड़ी केंद्र (संख्या 03, 06 एवं 11) संचालित पाए गए। निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 06 में कार्यकर्ता विनीता अनुपस्थित पाई गईं, जिस पर उनका एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश दिए गए। वहीं, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 03 में कुल 13 बच्चे पंजीकृत बताए गए थे, लेकिन मौके पर केवल 03 बच्चे उपस्थित मिले। इसके बावजूद 10 बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई थी। इस गंभीर लापरवाही पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।मुख्य विकास अधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी निरीक्षण किया, जो प्रातः 11 बजे तक बंद पाया गया। इस पर उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक कुंवर सिंह बिना किसी आवेदन पत्र के अनुपस्थित पाए गए, जिस पर उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक सेठ, नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद्र तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी रुड़की एवं खंड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के माध्यम से प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!