December 11, 2025

कलियर विधानसभा में सांसद खेल महोत्सव का सफल आयोजन, युवा प्रतिभाओं ने दिखाया जज़्बा

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

कलियर। कलियर विधानसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का भव्य और सफल आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के दर्जनों खिलाड़ी, छात्र-छात्राएँ और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में शामिल हुए। खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना, उनकी प्रतिभा को पहचानकर आगे बढ़ाने हेतु मंच उपलब्ध कराना एवं स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में सार्थक पहल करना रहा।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह मौजूद रहीं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मुकेश कौशिक एवं प्रधानाचार्य अरुण करनवाल सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों के उत्साह को सराहते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा खेलों के उत्थान हेतु किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि युवा शक्ति को दिशा देने और उन्हें राष्ट्र निर्माण में अग्रसर करने का सशक्त साधन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देशभर में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप ग्रामीण एवं छोटे शहरों के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने युवाओं से मैदान में अधिक समय बिताने तथा अनुशासन और समर्पण के साथ खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने का आह्वान किया।विद्यालय प्रबंधक मुकेश कौशिक ने इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर विद्यालय परिवार का गौरव बढ़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों में टीम भावना, नेतृत्व क्षमता एवं सकारात्मक सोच विकसित करते हैं। विद्यालय प्रबंधन भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन सक्रिय रूप से करता रहेगा।प्रधानाचार्य अरुण करनवाल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजनों से विद्यार्थियों को अपनी छिपी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। उन्होंने सरकार की ओर से उपलब्ध खेल संसाधनों, छात्रवृत्ति एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी और छात्रों को इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।खेल महोत्सव में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल और बैडमिंटन सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी खेल क्षमता का दमखम दिखाया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गौरव मोहन, संदीप पुरी, सुरेश सैनी, आदित्य रोड, आकाश छाछर, अंकित गौतम, विकास प्रजापति, निरोत्तम योगी, सुजल कौशिक समेत कई भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण बनी।अंत में कार्यक्रम संचालकों एवं अतिथियों ने विश्वास व्यक्त किया कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने, उन्हें अवसर प्रदान करने और राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। खेल महोत्सव का सफल आयोजन स्थानीय प्रशासन, विद्यालय प्रबंधन और भाजपा संगठन के बेहतर समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण साबित हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!