December 11, 2025

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, विकास कार्यों में तेजी लाने पर जोर

(ब्योरो दिलशाद खान।KNEWS 18)

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों, स्वच्छता और जनसुरक्षा से जुड़े सभी दायित्व समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं। उन्होंने जिला योजना, राज्य सेक्टर व केंद्र पोषित योजनाओं के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और कहा कि सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। निर्गत धनराशि का समय पर व्यय विशेष रूप से सुनिश्चित किया जाए, ताकि विकास परियोजनाओं में किसी प्रकार की देरी न हो।जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी विभाग में लापरवाही या शिथिलता पाई गई तो कार्रवाई निश्चित होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, क्योंकि विकास कार्यों की सफलता गुणवत्ता पर ही निर्भर करती है।शीतलहर से निपटने के लिए अलाव और रैन बसेरों की बेहतर व्यवस्था
जनपद में लगातार बढ़ रही शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गरीब, असहाय और बेघर लोगों के लिए अलाव की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव स्थलों की नियमित निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि रात के समय भी अलाव जलते रहें। इसके साथ ही रैन बसेरों में बिस्तर, रोशनी, साफ-सफाई और अन्य सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध रहें।कार्यालयों में स्वच्छता व्यवस्था को लेकर सख्ती जिलाधिकारी ने बैठक में स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए कहा कि सभी कार्यालयों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कार्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों की नियमित सफाई कराई जाए। जनपद हरिद्वार को स्वच्छ और सुंदर बनाने में प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी अपना जिम्मेदार योगदान दें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।ओवरलोड गन्ना ट्रॉलियों पर विशेष निगरानी के निर्देश
जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग, पुलिस विभाग और उप जिलाधिकारियों को गन्ना सीजन के दौरान सड़कों पर दौड़ रही ओवरलोड ट्रॉलियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए नियमित निगरानी करके ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जाए और आवश्यकतानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।निष्प्रयोज्य वाहनों की 31 दिसंबर तक नीलामी अनिवार्य
जिन कार्यालयों में पुराने या निष्प्रयोज्य वाहन पड़े हुए हैं, उनकी नीलामी 31 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से पूरी की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अनावश्यक पड़े वाहनों से न केवल स्थान व्यर्थ होता है, बल्कि विभागीय कार्यप्रणाली पर भी प्रभाव पड़ता है, इसलिए समयसीमा के भीतर नीलामी प्रक्रिया निर्णायक रूप से पूरी की जाए।बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त दीपेंद्र सिंह नेगी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई ओम जी गुप्ता, लोनिवि के दीपक कुमार, अपर परियोजना निदेशक नलिनी घिल्डियाल, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी नलिनी ध्यानी सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।यह बैठक जनपद के विकास कार्यों की गति को और अधिक प्रभावी बनाने तथा आगामी शीतलहर के मद्देनजर जनहित के कार्यों को मजबूती देने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!