December 18, 2025

सत्य सनातन नारी शक्ति द्वारा प्राचीन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सिविल लाइन में आज राष्ट्र कल्याण हेतु महायज्ञ का होगा आयोजन

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

सिविल लाइन स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार 29 नवंबर को सत्य सनातन नारी शक्ति लखनऊ द्वारा राष्ट्र कल्याण एवं सनातन संस्कृति संरक्षण के उद्देश्य से भव्य सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ एवं महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यह आध्यात्मिक कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। आयोजकों का मानना है कि इस पाठ एवं यज्ञ से राष्ट्र में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना पूरी होगी तथा युवा पीढ़ी में धर्म के प्रति आस्था और परंपरा की ओर प्रेरणा जागृत होगी।

कार्यक्रम संयोजक सपना गोयल ने बताया कि संपूर्ण राष्ट्र एक दिव्य तीर्थ है और उसी भाव से सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम और हनुमान जी की कृपा से संपूर्ण विश्व में शांति और सद्भावना का संदेश पहुंचे, यही इस आध्यात्मिक अनुष्ठान का मुख्य उद्देश्य है। सपना गोयल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को सनातन परंपराओं के साथ जोड़ना समय की मांग है, ताकि धार्मिक और सांस्कृतिक संस्कार आगे बढ़ते रहें।

गुरुदेव आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने बताया कि यह कार्यक्रम भगवान श्री हनुमान की कृपा और भक्तों की आस्था का प्रतीक है। सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा के साथ महायज्ञ से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और भक्तों को दिव्य अनुभूति प्राप्त होगी। उन्होंने सभी धर्मप्रेमी नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस धार्मिक उत्सव का हिस्सा बनकर पुण्य लाभ अर्जित करें।

कार्यक्रम के तहत दोपहर 2 बजे प्रसाद वितरण किया जाएगा, जिसका प्रबंध सत्य सनातन नारी शक्ति लखनऊ द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन में सनातन धर्म रक्षिणी सभा रुड़की विशेष सहयोगी की भूमिका में कार्य कर रही है। रक्षिणी सभा के महामंत्री सौरभ भूषण शर्मा भी इस अनुष्ठान में शामिल रहेंगे और धर्मसेवा में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

सिद्धेश्वर महादेव मंदिर हमेशा से धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों का केंद्र रहा है। यहां समय-समय पर आयोजित होने वाले आध्यात्मिक कार्यक्रमों से समाज में सद्भाव और धार्मिक चेतना को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जाता रहा है। स्थानीय श्रद्धालुओं में भी इस आयोजन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। मंदिर कमेटी एवं स्वयंसेवकों द्वारा तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की संभावना है। आयोजकों ने सभी को कार्यक्रम में शामिल होकर राष्ट्र कल्याण की इस आध्यात्मिक साधना में सहभागी बनने का आग्रह किया है। सनातन धर्म की रक्षा और प्रसार के लिए यह आयोजन समाज को धर्ममय वातावरण प्रदान करेगा और सांस्कृतिक एकता को मजबूती देगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!